Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsVillagers in Talbadiya Face Hardship Due to Lack of Roads

बोआरीजोर के तलबड़िया में सड़क नहीं

बोआरीजोर पंचायत के तलबड़िया गांव में सड़क की अनुपस्थिति के कारण ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आजादी के बाद से सड़क का निर्माण नहीं हुआ है, जिससे बारिश के दिनों में समस्या बढ़...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाMon, 3 March 2025 05:51 PM
share Share
Follow Us on
बोआरीजोर के तलबड़िया में सड़क नहीं

बोआरीजोर प्रतिनिधि। बोआरीजोर पंचायत के तलबड़िया गांव में सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीणों को गांव तक आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीण द्वारा बताया गया कि देश आजादी के पूर्व से इस गांव में सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। गांव से बाहर तक जैसा तैसा पीसीसी सड़क बनवा दिया गया है। लेकिन अब वह भी टूटने की कगार पर है। लोगों ने बताया कि गांव में सड़क नहीं होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। सबसे अधिक परेशानी बारिश के दिनों में होती है। सबसे ज्यादा सड़क आवासीय विद्यालय से बासबिठा तक खराब है। ग्रामीण द्वारा बताया गया कि गांव में आदिम जनजाति के करीब 50 घर है। सड़क नहीं होने के कारण गांव में कोई वाहन नहीं आता है। वहीं अगर कहीं जाने में अंधेरा हो जाए तो गांव जाने में भाय भी लगता है। लोगों ने बताया कि चुनाव के समय जनप्रतिनिधि द्वारा आश्वासन दिया गया था की चुनाव के बाद सड़क बनवा दिया जाएगा। लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद गांव झांकने तक कोई जनप्रतिनिधि नहीं आता है। लोगों ने बताया सड़क बनवाने को लेकर कई बार प्रखंड प्रशासन सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि को भी अवागत कराया गया। लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिलाता। वही गांव की महिलाओं द्वारा बताया गया कि गांव में सड़क नहीं होने के कारण अगर कोई बीमार पड़ जाए तो खाट में टांग बगल के गांव बासभीठा तक ले जाना पड़ता है। वहां से वाहन की सुविधा मिलती है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सड़क बनवाने की गुहार लगाई है। इस मौके पर सूरज केसर पहाड़िया, चमारा पहाड़िया, मैसी पहाड़िन, मरियम पहाड़िन, महेष्वर पहाड़िया, चंद्रदेव पहाड़िया, सुनीता पहाड़िन, मैसी पहाड़िन, रामी पहाड़िन सहित मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें