Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsVillagers Demand Government Support for Chaitei Durga Mela in Mehrma

मेहरमा के चैती दुर्गा मेला का सरकारी डाक करने की मांग

मेहरमा के बनौधा एवं मेहरमा के ग्रामीणों ने मिलकर अंचल अधिकारी से चैती दुर्गा मेला का सरकारी डाक करने की मांग की है। उनका कहना है कि इससे सरकार को राजस्व मिलेगा और पारंपरिक मेला पुनः भव्यता से आयोजित...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाSun, 23 Feb 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on
मेहरमा के चैती दुर्गा मेला का सरकारी डाक करने की मांग

मेहरमा। प्रखंड क्षेत्र के बनौधा एवं मेहरमा के ग्रामीणों ने बैठक कर सर्वसम्मति से आवेदन देकर अंचल अधिकारी अभिनव कुमार से चैती दुर्गा मेला का सरकारी डाक करने की मांग की है। आवेदन में ग्रामीणों ने पूर्व की भांति मेहरमा में चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर लगने वाले मेले का सरकारी डाक कराने का आग्रह करते हुए कहा है कि इससे सरकार को राजस्व की प्राप्ति होगी। ज्ञात हो कि वहां पूर्व से स्थापित मां अन्नपूर्णा दुर्गा माता का मंदिर है, और वर्षों से इस मेले का सरकारी डाक कराकर भव्य आयोजन किया जाता था। परंतु हाल के वर्षों में यह बंद हो गया है। जिससे मेला भी नहीं लगती और आयोजन की भव्यता पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। जबकि पूर्व में चैती दुर्गा पूजा एवं रामनवमी जुलूस शांतिपूर्वक निकाला जाता रहा है। ऐसे में हिंदू नव वर्ष से शुरू होकर चैत्र पूर्णिमा (30 मार्च से 12 अप्रैल) तक श्री श्री 108 विराट मां अन्नपूर्णा यज्ञ प्रज्ञ कर्म एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ एवं अखंड हरी नाम संकीर्तन के साथ चैती दुर्गा मेला का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए विधिपूर्वक मंत्रोच्चार के साथ झंडा भी गाड़ा जा चुका है। ग्रामीणों ने सीओ श्री अभिनव से अनुरोध किया है कि सरकारी डाक करा कर एक ओर सरकार के राजस्व में वृद्धि की जाए। वहीं पूर्व से चली आ रही परंपरा का निर्वहन भी हो सके। आवेदन करने वालों में अनिरुद्ध कुमारअनुज, मंतोष पासवान, ब्रजकिशोर प्रसाद, विक्रम कुमार, मुकेश पासवान, प्रमोद रविदास, पंकज रविदास, लक्ष्मण दास, शंकर मंडल, इंद्रदेव तांती, संतोष कुमार शर्मा, नकुल मंडल, बासुकी दास प्रमुख हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें