Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsVillagers Block Road for 6 Hours Demanding Speed Breakers in Boarijor

ब्रेकर की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

बोआरीजोर के ललमटिया थाना क्षेत्र के बाबूपुर में ग्रामीणों ने ब्रैकेटिंग और ब्रेकर लगाने की मांग को लेकर 6 घंटे तक सड़क जाम किया। तेज रफ्तार बाइकों के कारण दुर्घटनाएं बढ़ रही थीं। प्रशासन की अनसुनी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाFri, 24 Jan 2025 06:14 PM
share Share
Follow Us on
ब्रेकर की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

बोआरीजोर। बोआरीजोर प्रखंड के ललमटिया थाना क्षेत्र के बाबूपुर में अहले सुबह ग्रामीणों ने ब्रैकेटिंग व ब्रेकर लगवाने की मांग को लेकर बोआरीजोर ललमटिया मुख्य मार्ग को करीब 6 घंटे तक जाम कर दिया। जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। ग्रामीणों ने बताया कि यहां ब्रेकर नहीं होने के कारण तेज रफ्तार बाइक व ग्रामीण आए दिन दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। इसको लेकर पूर्व में भी प्रशासन से बैरिकेडिंग व ब्रेकर लगाने की मांग की गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने के कारण मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ा। सड़क जाम होने के कारण कई वाहनों को मार्ग बदलकर घोडीचौक के रास्ते अवागमन करना पड़ा। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि सड़क बनाने वाली कंपनी को भी ब्रेकर लगाने को कहा गया। लेकिन कोई पहल नहीं हुई। जिस कारण मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ा। इधर सड़क जाम की सूचना पाकर ललमटिया थाना प्रभारी मुकेश कुमार राऊत दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझ कर जाम हटाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण नहीं माने। इसके ब्रैकेटिंग उपलब्ध कराया। इसके बाद ग्रामीणों के द्वारा जाम को हटाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें