Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsUniversity Staff Strike for 7th Pay Commission and ACP Benefits in Godda

विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी गए हड़ताल पर

गोड्डा के सिदो-कान्हो मुर्मू विश्वविद्यालय के शिक्षकेतर कर्मचारी संघ ने 26 नवंबर को अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की। कर्मचारी सातवें वेतनमान और एसीपी/एमएसआईपी के भुगतान की मांग कर रहे हैं। 9 दिसंबर से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाWed, 27 Nov 2024 05:35 PM
share Share
Follow Us on

गोड्डा। सिदो-कान्हो मुर्मू विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी संघ ने एक बार फिर से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए है। बता दे की सभी शिक्षकेतर कर्मचारी 26 नवंबर को विश्वविद्यालय कार्यालय दुमका में अनिश्चितकालीन तालाबन्दी एवं हड़ताल पर रहकर धरना प्रदर्शन किया । वहीं सभी विश्वविद्यलाय एवं महाविद्यालय के शिक्षकेतर कर्मी 9 दिसंबर से पूर्ण तालाबन्दी एवं हड़ताल पर रहेंगे। यह तालाबन्दी एवं हड़ताल सभी कर्मचारियों के द्वारा अपनी मुख्य मांग सातवाँ वेतन एवं एसीपी/एमएसिपी का लाभ सहित भुगतान के लिए किया गया है। उन लोगों ने बताया की विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा इस तरह का अमानवीय व्यवहार हमेशा से किया जाता रहा है जिस कारण हमलोग तालाबन्दी और हड़ताल कर रहे है। यह हड़ताल और तालाबंदी हमारी सभी मांगों की पूर्ति होने तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा की इससे पूर्व में भी निर्धारित परीक्षा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा कार्य को छोड़कर तालाबन्दी एवं हड़ताल किया गया था । हमारी मांग की पूर्ति नहीं होन पर हम सभी 9 दिसंबर से महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय में पूर्ण तालाबन्दी कर हड़ताल अनिश्चितकाल के लिए जारी रहेगा। इस दौरान शिक्षकेत्तर कर्मचारी के अध्यक्ष मनोज झा, उपाध्यक्ष बम बहादुर ओझा, सचिव राजेश कुमार, उपसचिव वरूण कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष एजाजुल हसन के साथ सभी कर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें