पोड़ैयाहाट में ट्रेन से कटकर एक की मौत
पोडै़याहाट में एक 65 वर्षीय गुरु मुर्मू की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वह रेल पटरी के किनारे चल रहे थे जब गोड्डा की ओर से आई ट्रेन ने उन्हें टक्कर मारी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिन्होंने...

पोडै़याहाट। थाना क्षेत्र के गोड्डा हंसडीहा रेल मार्ग कठौंन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से भटौंधा गांव निवासी गुरु मुर्मू 65 वर्षीय की मौत काटकर हो गई। घटना दोपहर बात की है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक रेल पटरी के किनारे किनारे जा रहा था।और इस दौरान गोड्डा की ओर से ट्रेन आई और चपेट में ले लिया। घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिलने के बाद इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी विनय कुमार पुलिस अवर निरीक्षक रजनीश कुमार को पुलिस बल के साथ घटनास्थल भेजा। जहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।परिजनों से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मृतक कभी भी इस तरह रेल पटरी के किनारे नहीं घूमता था आश्चर्य की बात है कि आज पहली बार रेल पटरी की तरफ कैसे आया और घटना की जानकारी मिली।मृतक तीन बच्चों के पिता थे। दो लड़का एक लड़की है सभी की शादी हो चुकी है। थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से अभी तक किसी प्रकार की आवेदन प्राप्त नहीं हुई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।