Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsTragic Suicide of 25-Year-Old Man in Mahagama Mental Health Concerns Raised

फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या

महागामा के महादेव बथान स्थित शिव मंदिर के पास एक युवक, ताला बाबू टुडू (25 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार के अनुसार, वह मानसिक रूप से परेशान था और सुबह नाश्ता किए बिना घर से निकला। घटना...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाWed, 13 Nov 2024 12:16 AM
share Share
Follow Us on

महागामा। मंगलवार को महागामा थाना क्षेत्र के महादेव बथान स्थित शिव मंदिर के समीप में एक युवक के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई। यह घटना गांव में आग की तरह फैल गई।घटना की सूचना थाना प्रभारी शिव दयाल सिंह को दी गई।सूचना पाकर थाना प्रभारी के द्वारा पुलिस अवर निरीक्षक राज गुप्ता एवं अवर निरीक्षक मनोज पाल को दलबल के साथ घटनास्थल पर भेजा गया।साथ ही वहां पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए।मृतक का नाम ताला बाबू टुडू,उम्र तकरीबन 25 वर्ष,पिता स्वर्गीय छोटका टुडू ग्राम अमडीहा का रहने वाला है।घटना के संबंध में बताया जाता है परिजनों ने बताया कि ताला बाबू टुडू अपने घर से बगैर नाश्ता किए हुए सुबह करीब दस बजे घर से निकल गया।बताया कि ताला बाबू टुडू मानसिक रूप से विछिप्त था।वही परिजनों के द्वारा मृत शरीर को देखकर माता फफककर रोने लगे।साथ ही रोते रोते बार बार बेहोश हो रही थी।परिजनों ने बताया कि इसके चले जाने से परिवार के ऊपर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है।वही परिजनों ने बताया कि ताला बाबू की शादी हो गई थी।परंतु उसकी पत्नी बहुत पहले छोड़ कर जा चुकी थी।वही पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने को लेकर सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें