Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsTragic Road Accident in Mahagama Claims Young Life

सड़क दुर्घटना एक व्यक्ति की हुई मौत

महागामा के दियाजोरी में एक सड़क दुर्घटना में 22 वर्षीय रवि कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें महागामा रेफरल अस्पताल लाया गया। डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रवि कुमार अपने मोटरसाइकिल पर थे जब...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाWed, 15 Jan 2025 02:25 AM
share Share
Follow Us on

महागामा। मंगलवार को महागामा थाना क्षेत्र के दियाजोरी स्थित एनटीपीसी एमजीआर रोड स्थित सीलन खिजुरिया के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया।स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल व्यक्ति को महागामा रेफरल अस्पताल लाया गया।जहां मौजूद डॉक्टर एकता कुमारी के द्वारा घायल का जांच पड़ताल कर मृत घोषित कर दिया गया।मृत व्यक्ति को पहचाना रवि कुमार, उम्र तकरीबन 22 वर्ष,पिता क्रांति मंडल बिहार राज्य के सनोखर थाना क्षेत्र के तिलकपुर निवासी के रूप में की गया है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि रवि कुमार अपनी मोटरसाइकिल से गांव के पास में ही चौक पर जा रहा था।उसी क्रम में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह बुरी तरह घायल हो गया।वही परिजनों को घटना की सूचना दी गई।सूचना पाकर परिजन अस्पताल पहुंचे एवं रवि के शव को देखकर फूट फूट कर रोने लगे। परिजनों ने बताया कि रवि काफी शांत स्वभाव का व्यक्ति था।इसके चले जाने से परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।वही पुलिस के द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराने को लेकर परिजनों से वार्ता की जा रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें