इलाज के दौरान सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक की सिलीगुड़ी में हुई मौत
महागमा थाना क्षेत्र के ग्राम समरी रानबहियार में एक सड़क दुर्घटना में 25 वर्षीय युवक मेघनाथ कुमार की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। शनिवार को बाइक चलाते समय युवक ने नियंत्रण खो दिया और गंभीर रूप से घायल...
महागमा। शनिवार देर रात महगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम समरी रानबहियार में हुए सड़क दुर्घटना में एक युवक की ईलाज के दौरान सिलीगुड़ी में मौत हो गई। युवक महागामा थाना क्षेत्र के समरा गांव के बद्रीनाथ का पुत्र मेघनाथ कुमार उम्र 25 वर्ष था। घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है। मृतक युवक शनिवार को बाइक से घर की ओर जा रहा था। आर वन5 भारी बाइक होने के वजह से नियंत्रण खो बैठा। इस हादसे में युवक के सिर पर गंभीर चोटें आईं,जिससे वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद ग्रामीण और राहगीर मौके पर इकट्ठा होने के बाद पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दिया। हालांकि, प्रारंभ में घायल युवक की पहचान नहीं हो सकी। बाद में,खबर फैलने के बाद युवक की पहचान मेघनाथ, उम्र 25 वर्ष, पिता बद्रीनाथ, निवासी महगामा थाना क्षेत्र के ग्राम समरा के रूप में हुई है।जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया था।जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार वाले घायल युवक को सिल्लीगुड़ी ले जाया गया।जहां रविवार सुबह उनकी मौत इलाज के दौरान हो गई। मौत की खबर सुनकर गांव में मातम का माहौल है। परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोग इस क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों को लेकर चिंता जता रहे हैं और प्रशासन से सड़क सुरक्षा पर ध्यान देने की मांग कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।