Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsTragic Death of 30-Year-Old Man from Electric Shock in Godda Village

करंट लगने से युवक हुआ घायल, अस्पताल लाने के क्रम में हुई मौत

गोड्डा के बाघमारा गांव में 30 वर्षीय युवक धनेश्वर शाह बिजली के करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हुआ। नहाने के बाद वह अपने घर के स्टैंड फैन में सट गया, जिससे उसे जोरदार झटका लगा और पंखा उस पर गिर गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाTue, 13 May 2025 03:27 AM
share Share
Follow Us on
 करंट लगने से युवक हुआ घायल, अस्पताल लाने के क्रम में हुई मौत

गोड्डा। गोड्डा जिला के देवडांड थाना क्षेत्र के बाघमारा गांव का रहने वाला एक युवक की सोमवार सुबह बिजली के करंट लगने से बुरी तरह घायल हो गया , जिसके बाद उसे इलाज के लिए लाया गया , जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई । मृतक युवक का नाम धनेश्वर शाह था , जिसकी उम्र करीब 30 वर्ष थी । बताया जा रहा है की युवक नहाकर निकला था और अपने घर में रखे स्टैंड फैन में सट गया , इसी क्रम में उसे बिजली का जोरदार झटका लगा और पंखा उसपर गिर पड़ा और युवक गिरकर अचेत पड़ गया ।

आनन फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया , लेकिन डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया । डॉक्टर ने बताया की युवक की करंट लगने से मौत हुई है । घटना की सूचना के बाद युवक के घर परिवार के लोग सदर अस्पताल पहुंच गए , जहां मृतक के माता पिता युवक की मौत की सूचना सुनकर रोने लगे । इस घटना की सूचना अस्पताल प्रबंधन द्वारा नगर थाना को दी गई और मौके पर पुलिस पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी ली और मामले को दर्ज कर लिया और पोस्टमार्टम कराने को कहा । लेकिन घरवालों ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया और शव को अपने साथ लेकर घर चले गए । बता दे की युवक की अब तक शादी नहीं हुई थी , लेकिन आज अचानक बिजली के जोरदार झटके से उसकी मौत हो गई । इस घटना से गांव में मातम पसर गया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें