Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsTragic Accident One-Year-Old Child Dies After Falling from Roof in Godda

छत से गिरकर एक वर्षीय बच्चा हुआ घायल , इलाज के क्रम में हुई मौत

गोड्डा के डुमरिया गांव में एक वर्षीय छोटू कुमार खेलते समय छत से गिर गया। घरवालों ने उसे तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर चोटों के चलते इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि बच्चे की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाThu, 6 March 2025 03:53 AM
share Share
Follow Us on
छत से गिरकर एक वर्षीय बच्चा हुआ घायल , इलाज के क्रम में हुई मौत

गोड्डा। गोड्डा जिला के मोतिया ओपी थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में एक बच्चा छत से गिरकर घायल हो गया , जिसके बाद आनन फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया , जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई । बता दे की एक वर्षीय छोटू कुमार मंगलवार दोपहर छत पर खेल रहा था और इसी क्रम में वो छत से गिर गया और बुरी तरह घायल हो गया । वहीं जैसे ही घरवालों की नजर पड़ी तो उसे आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया , जहां डॉक्टर ने उसका इलाज किया । डॉक्टर ने बताया की बच्चे को सिर पर काफी चोट आई है और उसकी स्थिति गंभीर है , फिलहाल उसे भर्ती कर उसका उपचार किया जा रहा है , लेकिन कुछ घंटे के इलाज चलने के बाद मंगलवार देर रात उसकी इलाज के क्रम में मौत हो गई । घायल बच्चे के परिजन ने बताया की बच्चा छत पर खेल रहा था , इसी बीच अचानक जोर से रोने की आवाज आई थी , जिसके बाद हमलोग जाकर देखे तो बच्चा बेहोश पड़ा था , उसे तुरंत इलाज के लिए लाया गया , लेकिन उसे इलाज के क्रम में मौत हो गई । घटना के बाद परिजन रोने बिलखने लगे , बच्चे की मौत के बाद सभी घरवाले भी सदर अस्पताल पहुंच गए । वहीं बुधवार सुबह बच्चे के परिजन शव को लेकर अपने साथ घर चले गए । इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें