ट्रैक्टर के धक्के से मोटरसाइकिल सवार की मौत
बुधवार को मेहरमा में खंधार मोड़ पर एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार बाबूलाल हेंब्रम को धक्का मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया और शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर...

मेहरमा। बुधवार को मेहरमा भगैया मुख्य मार्ग पर खंधार मोड़ के पास एक ट्रैक्टर द्वारा मोटरसाइकिल सवार को धक्का मार कर जख्मी कर दिया गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। बाइक सवार बाबूलाल हेंब्रम, पिता स्वर्गीय डेम्डा हेंब्रम, साकिन खैरबनी, थाना मिर्जा चौकी, जिला साहिबगंज के शव को मेहरमा पुलिस ने अपने कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया। थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर ने बताया कि प्रथम दृष्टया ट्रैक्टर चालक द्वारा तेज गति से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाए जाने के कारण दुर्घटना घटी। जो दोपहर बाद करीब 12:40 बजे घटित हुई। आमने-सामने हुई टक्कर में जख्मी बाइक सवार को ग्रामीणों के सहयोग से भगैया के एक निजी क्लीनिक ले जाया गया। जहां जांचोंपरांत चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना में शामिल ट्रैक्टर को मेहरमा पुलिस जप्त कर थाना ले आई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।