Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsTragic Accident in Godda 19-Year-Old Dies in Auto Rollover

टोटो पलटने से एक युवक की हुई मौत

गोड्डा में एक युवक सुशील कुमार की टोटो पलटने से मौत हो गई। वह अपने गांव बेलारी से सरोतिया जा रहा था, तभी टोटो अनियंत्रित होकर पलट गई। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाTue, 4 March 2025 03:59 AM
share Share
Follow Us on
टोटो पलटने से एक युवक की हुई मौत

गोड्डा। गोड्डा जिला के नगर थाना क्षेत्र के सरोतिया गांव के समीप टोटो के पलट जाने से एक युवक की मौत हो गई । मृतक युवक का नाम सुशील कुमार था जिसकी उम्र महज 19 वर्ष थी। बताया जा रहा है की युवक एक टोटो पर सवार होकर अपने गांव बेलारी से सरोतिया की ओर टोटो से जा रहा था , इसी बीच अचानक टोटो अनियंत्रित होकर पलट गई , जिसमें युवक बुरी तरह घायल हो गया । स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक का आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया , जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंच गए , जहां मृतक युवक के परिवार के लोग रोने बिलखने लगे । अस्पताल प्रबंधन द्वारा घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी गई और मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले को लेकर परिजन से पूछताछ की और शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए निर्देश दिया । घटना की सूचना के बाद धीरे धीरे ग्रामीणों की भीड़ सदर अस्पताल पहुंच गई । वहीं शव का सोमवार शाम पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंप दिया गया । इस घटना के बाद पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है और पूरे घर में मातम पसर गया है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें