भाजपा डरा धमका कर झूठ का सहारा लेकर वोट लेना चाहती है : तेजस्वी
ठाकुरगंगटी में तेजस्वी यादव ने हरिपुर खेल मैदान में दीपिका पांडे सिंह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा की नीतियों की आलोचना की और लोगों से दीपिका को भारी मतों से जीताने का...
ठाकुरगंगटी। गुरूवार को ठाकुरगंगटी प्रखण्ड क्षेत्र के खरखोदिया पंचायत अंतर्गत हरिपुर खेल मैदान में इंडियां गठबंधन प्रत्याशी दीपिका पांडे सिंह के पक्ष में बिहार विधानसभा के प्रतिपक्ष नेता व पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दीपिका पांडे सिंह को भारी से भारी मतों से विजयी बनाने को लेकर हुंकार भरा। उन्होंने भीड़ को देख काफी प्रसन्न जाहिर करते हुए कहा कि पटना से चलकर मैं झारखंड की इस धरती पर आया हूं लालू जी ने अपना संदेश देकर भेजा है। आप सभी गोलबंद होकर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी दीपिका सिंह को भारी से भारी मतों से मतदान करने का काम करे।कहा कि भाजपा ने आम लोगों को धोखा देने का काम किया है। 1200 रूपये में गैस सिलेंडर मिल रहा है ।भाजपा वाले को किया लग रहा है हमारी सरकार बनी तो 450 रूपये में गैस सिलेंडर देंगे। महिलाएं व बहने की बैंक खाते में खटाखट पैसे भेजने का काम महागठबंधन की सरकार में हो रही है।भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा की ईडी सीबीआई से हम लोगो को डराने का काम भाजपा की सरकार कर रही है। बिहार में मेरा चाचा जी को हाईजैक कर लिया गया। वह डर गए लालू जी को जेल भेजने का काम किया लालू जी के शरीर में जितने खून था लालू जी ने लगा दिया भाजपा को रोकने के लिए सांप्रदायिक शक्तियों को सत्ता से दूर रखने के लिए और जो भी खून बचा है शरीर में वह भी लगाने के लिए तैयार है। लालू जी ना कभी डरा है और ना उनका बेटा डरने वाला है ।भाजपा की नीति है लोगो को डरा धमका के वोट लेना जब से बिहार से झारखंड अलग हुआ तो सबसे ज्यादा राज भाजपा ने किया मोदी जी कहते थे हर साल दो करोड़ युवा को नौकरी देंगे। आज ग्यारह साल हो गया बाइस करोड़ नौकरी कहां है ।इसका जवाब किसी भाजपा के पास मिलने वाला नहीं है। सबसे बड़ी झूठ पार्टी है हमलोगों को लड़ाने का काम करते है। उन्होंने कहा कि अगर यहां की विकास चाहते है तो संकल्प के साथ ईवीएम के क्रमांक संख्या दो पर हाथ छाप पर बटन दबाकर दीपिका पांडेय सिंह को भारी बहुमत से विजई बनाने का काम करे।वही लोगो ने समर्थन देने का संकल्प लिया।इधर प्रत्याशी श्रीमती दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि आपकी बहु बेटी बनकर आई हूं आपको चुनाव चिन्ह का निशान पता है बैलेट बॉक्स में इतना वोट करे कि मैं आपके समक्ष फिर से आ सकूं और पूरे विधानसभा का चौतरफा विकास किया जा सके। इसके पूर्व हरियाणा के पूर्व मंत्री सह लालू प्रसाद के समधी कैप्टन अजय यादव,बक्सर विधायक संजय यादव,बिहार के पूर्व विधायक नागेश्वर यादव,पूर्व मंत्री अवध बिहारी सिंह ने भी जनसभा को संबोधित किया ।इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अवधेश कुमार ठाकुर,अवधेश प्रजापति,पूर्व विधायक राजेश रंजन,जिला अध्यक्ष दिनेश यादव,मिहिर महतो, युवा अध्यक्ष मिस्टर खान,राजद युवा अध्यक्ष त्रिभुवन यादव ,मनोरंजन कुमार महतो,मनोज यादव,रत्नैस सिंह,सुशील यादव,लंबोदर महतो सहित महागठबंधन दलों के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।