Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsSurprise Inspection of District Jail by Judge and SP in Godda

पीडीजे और एसपी के नेतृत्व में मंडल कारा की हुई जांच

गोड्डा में जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार व्यास और एसपी अनिमेष नैथानी ने मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जेल की व्यवस्था, सुरक्षा और कैदियों को दी जाने वाली सुविधाओं की जांच की गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाTue, 7 Jan 2025 05:54 PM
share Share
Follow Us on

गोड्डा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार व्यास और एसपी अनिमेष नैथानी ने मंगलवार की शाम मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया । इस निरीक्षण के दौरान मंडल कारा के अंदर विभिन्न वार्डो में व्यवस्था की पड़ताल की गई । जेल प्रशासन के द्वारा बंदियों को क्या सुविधाएं दी जा रही है , इन सब चीजों की पड़ताल की गई । सुरक्षा को लेकर भी व्यवस्था की जांच की गई । साथ ही बंदियों की क्षमता के बारे में भी जानकारी ली गई जेल में पुरूष और महिला वार्डों में व्यवस्था को देखा गया ।जेल के अंदर की वर्तमान व्यवस्था की स्थिति को देखा गया। एसपी अनिमेष नैथानी ने कहा कि जिला जज के साथ मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया गया है ,मंडल कारा के अंदर विभिन्न वार्डो की व्यवस्था को देखा गया है ,सुरक्षा को लेकर भी जो मानक रहते हैं उसे भी देखा गया है , किसी प्रकार का प्रतिबंधित वस्तु बरामद नहीं हुआ है । इसके साथ ही कैदियों से पूछा गया की उनके साथ जाती या धर्म के आधार पर किसी तरह का भेदभाव तो नहीं हो रहा , साथ ही उन्हें मिलने वाली सुविधाओं की भी जांच की गई । कैदियों से भी सुविधाओं को लेकर प्रतिक्रिया ली गई । कई कैदियों की द्वारा व्यक्तिगत परेशानी और अपने केस से जुड़ी वर्तमान स्टेटस के बारे में बात की गई । इस जांच में सीएम अनंत झा , डीएसपी मुख्यालय जेपीएन चौधरी , पुलिस उपाधीक्षक कुमार गौरव , सर्किल इंस्पेक्टर मधुसूदन मोदक , नगर थाना प्रभारी दिनेश महली , महिला थाना प्रभारी गुलाब किस्पोट्टा , मुफस्सिल थाना प्रभारी कृष्णा साह के साथ कई पदाधिकारी शामिल थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें