श्रीमदभागवत कथा सुन भावविभोर हुए श्रद्धालु
गोड्डा में रौतारा चौक गली न 3 में 7 दिवसीय श्री मद् भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। कथावाचक पंडित रास बिहारी श्रद्धालुओं को भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का ज्ञान दे रहे हैं। कथा का समापन सोमवार को होगा।...

गोड्डा। शहर के रौतारा चौक गली न 3 तीन में आयोजित हो रहे 7 दिवसीय श्री मद् भागवत कथा ज्ञान मे काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। कथावाचक पंडित रास बिहारी द्वारा भागवत कथा का ज्ञान बताया जा रहा है। श्रीमद भागवत कथा का आयोजन एक भव्य और आध्यात्मिक माहौल में हो रहा है। कथा का मुख्य उद्देश्य भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन करते हुए श्रद्धालुओं को धार्मिक और नैतिक जीवन की दिशा देना है। कथा वाचक द्वारा गूढ़ और सरल भाषा में प्रस्तुत की गई कथा से श्रद्धालु भावविभोर हो रहे हैं। कथा वाचक ने कहा कि धर्म को आज नहीं तो कल विज्ञान भी मानेगा। कलियुग के अंत मे सभी का व्यवहार समाप्त हो जायेगा, तब भगवान कल्कि का अवतार होगा। इस दौरान राधा कृष्ण की झांकी, कृष्ण लीला का वर्णन किया गया। संध्या आरती के साथ भजन कीर्तन के साथ रोज प्रसाद वितरण किया जा रहा है। कथा का समापन सोमवार को विधिवत किया जाएगा। जजमान वीरेंद्र झा, मुन्नी देवी द्वारा भक्ति भाव के कथा का आयोजन किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।