Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsSerious Accident on NH 133 Three Youths Injured in Auto-Bike Collision

ऑटो व बाइक की टक्कर में तीन घायल, गोड्डा रेफर

मेहरमा-ललमटिया एनएच 133 पर एक ऑटो और बाइक के बीच टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। ऑटो चालक मौके से फरार हो गया। घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाTue, 4 March 2025 03:52 AM
share Share
Follow Us on
ऑटो व बाइक की टक्कर में तीन घायल, गोड्डा रेफर

मेहरमा। मेहरमा-ललमटिया एनएच 133 पर स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सुड़नी मोड़ के पास सोमवार को ऑटो और बाइक की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद ऑटो चालक वाहन लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों के प्रयास से तीनों घायलों को मेहरमा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात तीनों को बेहतर इलाज के लिए जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिला मुख्यालय से बाइक पर सवार तीन युवक मेहरमा होते हुए पीरपैंती भागलपुर (बिहार) जा रहे थे। सुड़नी मोड़ के नजदीक सामने से तेज रफ्तार से आ रहे ऑटो से उसकी टक्कर हो गई। इससे तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों के प्रयास से बेहोशी की अवस्था में तीनों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। घायलों में 15 वर्षीय बिट्टू का पैर एवं हाथ टूट गया है। 26 वर्षीय संतोष के जबड़ा में गंभीर चोट है। दोनो श्रीमतपुर-पीरपैंती के बताए जाते हैं।तथा 26 वर्षीय दिनेश जो जिला मुख्यालय स्थित लोहियानगर के हैं।इनका एक पैर टूट गया है। थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर ने बताया कि गश्ती वाहन में शामिल सहायक पुलिस अवर निरीक्षक सच्चिदानंद पासवान ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। घायलों को इलाज कराने में मदद की।इधर सच्चिदानंद पासवान ने बताया कि ऑटो चालक की लापरवाही के कारण हादसा हुआ। बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसे जप्त कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। बताया कि बाइक चालक हेलमेट पहने हुए था इस कारण हेड ईंजुरी से बच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें