संजय प्रसाद यादव ने तीसरी बार गोड्डा विधानसभा से जीत हासिल की
गोड्डा विधानसभा से राजद प्रत्याशी संजय प्रसाद यादव ने तीसरी बार जीत हासिल की है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अमित मंडल को 21471 मतों से हराया। संजय ने पहले 2000 में पहली जीत प्राप्त की थी, लेकिन 2005,...
गोड्डा। गोड्डा विधानसभा से राजद प्रत्याशी संजय प्रसाद यादव ने तीसरी बार जीत हासिल की । बता दें कि गोड्डा विधानसभा से सबसे पहली बार 2000 में राजद प्रत्याशी के रूप में संजय प्रसाद यादव ने भाजपा प्रत्याशी दुखमोचन चौधरी को शिकस्त देकर जीत हासिल की थी जब झारखंड और बिहार एक हुआ करता था । उसके बाद 2005 में उन्हें भाजपा प्रत्याशी मनोहर टेकरीवाल से हार का सामना करना पड़ा था । वहीं 2009 में एक बार फिर उन्होंने जीत हासिल की और अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी रघुनंदन मंडल को शिकस्त दिया था , इस चुनाव में उन्हें कल 43502 वोट मिले थे जहां उनके प्रतिद्वंदी रघुनंदन मंडल को 34747 वोट प्राप्त हुए थे और इस चुनाव में उन्होंने 8755 मतों से विजय हासिल किया था । वही 2014 के चुनाव में एक बार फिर उन्हें भाजपा प्रत्याशी रघुनंदन मंडल से 34486 मतों से हार का सामना करना पड़ा । वहीं 2019 के चुनाव में उन्हें भाजपा प्रत्याशी अमित मंडल से 4512 वोटों से हार का सामना करना पड़ा । लेकिन एक बार फिर 2024 में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अमित मंडल को शिकस्त दी और इस चुनाव में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अमित मंडल को 21471 मतों से शिकस्त दिया और एक बार फिर गोड्डा विधानसभा से विधायक के रूप में चुने गए ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।