शिखर मोहन रेस्ट ऑफ इंडिया अंडर 23 क्रिकेट टीम में चयनित
गोड्डा में आयोजित अंडर 23 क्रिकेट टूर्नामेंट में रांची टीम के खिलाड़ी शिखर मोहन का चयन रेस्ट ऑफ इंडिया अंडर 23 क्रिकेट टीम में हुआ। जिला क्रिकेट संघ ने उन्हें सम्मानित किया। रांची टीम के खिलाड़ियों ने...

गोड्डा। झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित अंडर 23 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मैच खेलने पहुंचे रांची टीम के खिलाड़ी शिखर मोहन का चयन रेस्ट ऑफ इंडिया अंडर 23 क्रिकेट टीम में होने से जिला क्रिकेट संघ की और से सम्मानित किया गया। संघ के संयोजक संजीव कुमार ने शिखर मोहन को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गोड्डा की धरती पर इतना बड़ा खिलाड़ी मैच खेल रहा है, यह हमारे लिए सम्मान की बात है। चयन की सूचना मिलते ही रांची टीम के खिलाड़ियों ने केक काटकर सेलिब्रेट किया तथा शिखर मोहन को बधाई दी। शिखर मोहन बाएं हाथ के बल्लेबाज के बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। इन्होंने अभी हाल में ही झारखंड की और से खेलते हुए काफी शानदार प्रदर्शन किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।