रांची ने लातेहार को पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई
गोड्डा में आयोजित अंडर 23 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में रांची ने लातेहार को 144 रन से हराया। रांची ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 247 रन बनाए, जिसमें उत्तम कुमार ने 109 रन बनाए।...

गोड्डा। झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित अंडर 23 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को क्वार्टर फाइनल में रांची ने लातेहार को 144 रन से हराकर सेमिफाइनल में जगह बनाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए रांची की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाए। उत्तम कुमार 109 रन, नकुल कुमार यादव 61 रन बनाए वहीं गोल्डी शर्मा 5 विकेट एवं प्रियांशु चौबे 2 विकेट लिए। जवाब में लातेहार की टीम ने 30 ओवर में सभी विकेट खोकर 103 रन पर सिमट गई। जयदेव 32 रन, प्रियांशु चौबे 23 रन बनाए। वहीं शिवम कृष्णा ने 5 विकेट एवं अमित कुमार ने 2 विकेट लिए। आज के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार उत्तम कुमार को अडानी के सी एस आर हेड संतोष सिंह के द्वारा ट्रॉफी एवं 5000 रुपये का नगद राशि प्रदान की गई। गोड्डा वेन्यू में क्वॉर्टर फाइनल के अंतिम मुकाबला के बाद जिला क्रिकेट संघ ने प्रवेक्षक काजल दास को संयोजक संजीव कुमार, अंपायर शेख इफ्तेखार को कोषाध्यक्ष सनोज कुमार, उमेश पाठक को आजीवन सदस्य अवधेश कुमार एवं स्कोरर दीपक कुमार को आजीवन सदस्य मुकेश मंडल के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के सदस्य इंतेखाब आलम, विजय राय, अंजन कुमार, संजीव कुमार, प्रभु नाथ साह, राजन झा, निक्कू कुमार एवं अन्य सभी सदस्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।