Hindi Newsझारखंड न्यूज़गोड्डाPradeep Yadav Wins Podaiyahat Assembly Election for the Sixth Time with Record Votes

गोड्डा के पोड़ैयाहाट विधानसभा से छठी बार विधायक चुने गए प्रदीप यादव

गोड्डा के पोड़ैयाहाट विधानसभा से प्रदीप यादव ने छठी बार जीत हासिल की। उन्होंने 117842 वोट प्राप्त किए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी देवेंद्र नाथ सिंह को 83712 वोट मिले। यह जीत प्रदीप यादव के लिए एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाSun, 24 Nov 2024 01:11 AM
share Share

गोड्डा। गोड्डा के पोड़ैयाहाट विधानसभा से छठी बार प्रदीप यादव ने फतह हासिल किया है । बता दें की पोड़ैयाहाट में सबसे पहली बार 2000 में भाजपा प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल की थी जब झारखंड और बिहार एक हुआ करता था । उसके बाद उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के रूप में ही 2005 में जीत हासिल की जिसमें उन्हें कुल 72342 में प्राप्त हुए थे , जिसमें उनके निकटतम प्रतिद्वंदी झामुमो से प्रशांत मंडल जिन्होंने 48050 मत प्राप्त हुए और प्रदीप यादव ने कुल 24292 मतों से जीत हासिल की । वहीं 2009 में जेवीएम प्रत्याशी के रूप में प्रदीप यादव ने झामुमो के सूरज मंडल को शिकस्त दिया। इस चुनाव में प्रदीप यादव ने कुल 67105 मत प्राप्त किया था और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी झामुमो के सूरज मंडल ने 30401 मत प्राप्त किए थे और इसमें प्रदीप यादव ने 36704 मतों से जीत हासिल किया था । वहीं 2014 के चुनाव में जेवीएम प्रत्याशी के रूप में प्रदीप यादव ने भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र नाथ सिंह को शिकस्त दिया और इस चुनाव में प्रदीप यादव ने 64036 मत प्राप्त किए थे और भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र नाथ सिंह ने 52578 वोट लाया था , इस चुनाव में प्रदीप यादव ने कुल 11158 वोटो से जीत हासिल किया था । वहीं 2019 के चुनाव में प्रदीप यादव ने जेवीएम प्रत्याशी के रूप में भाजपा प्रत्याशी गजाधर सिंह को शिकस्त दिया , इस चुनाव में प्रदीप यादव ने कुल 77358 मत प्राप्त किए थे । वहीं भाजपा प्रत्याशी गजाधर सिंह ने 63761 मत प्राप्त किए थे इस चुनाव में प्रदीप यादव ने 13597 मतों से जीत हासिल किया था । वहीं शनिवार को मतगणना के बाद प्रदीप यादव ने एक बार फिर पोड़ैयाहाट विधानसभा से छठी बार बड़ी अंतर से जीत हासिल की । इस बार उन्होंने रिकॉर्ड मत 117842 मत प्राप्त किया और उनके एक बार फिर से निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र नाथ सिंह ने 83712 मत प्राप्त किया और इस चुनाव में प्रदीप यादव ने रिकॉर्ड 34130 मतों से जीत हासिल की और छठी बार विधायक चुने जाने के बाद इतिहास रच दिया । वहीं एक बार फिर से यह चर्चा होने लगा की इस बार उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें