जिला प्रशासन की एक पक्षीय कार्रवाई पर भड़के सांसद
गोड्डा में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। सांसद निशिकांत दुबे ने राजद कार्यकर्ताओं और प्रशासन पर पक्षपाती कार्रवाई का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों...
गोड्डा। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले गोड्डा में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है जहां सोमवार देर रात राजद कार्यकर्ता और अमित मंडल के बीच भिड़ंत के बाद , मंगलवार देर शाम गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे गोड्डा पहुंचे हैं। गोड्डा पहुंचने के बाद उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि मुझे अपनी गरिमा का ख्याल है , इस वजह से मैं यहां नहीं पहुंचा था। लेकिन कार्यकर्ताओं के साथ जो बदसलूकी की जा रही है इसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन पर भी एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया है। सांसद निशिकांत दुबे ने कहा की गोड्डा जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक राजद के दिशा निर्देश पर काम कर रही है । उन्होंने कहा की गोड्डा के तीनों ही विधानसभा सीटों पर जिला प्रशासन एक पक्षीय कार्रवाई कर रही है और इस वजह से जिला प्रशासन ने आज कई ऐसे जगह पर छापेमारी की जो भाजपा के समर्पित कार्यकर्ताओं का घर है । उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन बिना किसी नोटिस के हमारे घर के कार्यकर्ताओं के घर में घुसी और छापेमारी शुरू कर दी ,घर के अंदर महिलाएं थी उनकी वीडियोग्राफी भी कराई गई। इस कार्य से हमारे कार्यकर्ता भी काफी हताश हैं। यह तमाम हमारे ऐसे कार्यकर्ता थे जो पूरे दिन लगन के साथ भाजपा के लिए काम करते हैं , लेकिन जिला प्रशासन ने राजद के इशारे पर यह छापेमारी करते हुए दिखा दिया है कि जिले में निष्पक्षता से चुनाव नहीं हो रहा है। निशिकांत दुबे ने दावा करते हुए कहा कि इन तीनो सीटों के साथ-साथ झारखंड में एक तिहाई बहुमत से भाजपा सरकार बनाने जा रही है और भाजपा की सरकार बनते ही इन भ्रष्ट अधिकारियों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।