Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsPolitical Campaigns Heat Up in Mahagama Deepika Pandey Singh Engages Voters

दीपिका पांडेय सिंह ने विभिन्न गांवों में चलाया जनसंपर्क

महागामा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन, इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह ने विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया। ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया और पिछले तीन वर्षों में हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाMon, 18 Nov 2024 11:41 PM
share Share
Follow Us on

ठाकुरगंगटी। महागामा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सोमवार को जमकर किया प्रचार प्रसार।वहीं इंडिया गठबंधन प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह ने चुनाव प्रचार में ठाकुर गंगटी प्रखंड क्षेत्र के रायडीह, रतीयचक, दालंग, मुकेरीचक, नवा डीह, पंजराडीह, धाबा, रुंजी, करणटोला गोपालपुर, मिश्र गंगटी ,हरिपुर,बहरमल, ठाकुर गंगटी,प्रखंड मुख्यालय चौक आदि गावों में जनसंपर्क किया।इस दौरान ग्रामीणों की काफी भीड़ देखी गई।प्रत्याशी के आने के पूर्व से ही विभिन्न गांवों के विभिन्न टोले, मोहल्ले में ग्रामीणों को इंतजार करते देखा गया। महागठबंधन प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह के आने के पूर्व से जगह-जगह पर दर्जनों महिला, पुरुष, युवक, युवतियां जमे हुए थे।जैसे ही प्रत्याशी का नजदीक में आगमन हुआ वैसे ही जयकारा लगाने लगे। सभी जगह पर प्रत्याशी दीपिका पांडे सिंह को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। कई जगहों पर अंग वस्त्र से भी सम्मानित किया गया। ग्रामीणों ने कहा कि पिछले पांच वर्षों के कार्यकाल में से मात्र तीन वर्षों में किए गए बेतहाशा विकास के मद्देनजर उन्हें सहयोग किया जा रहा है। पिछले 15 से 20 वर्षों की तुलना में बीते मात्र तीन वर्षों में बेतहाशा निर्बाध गति से विभिन्न प्रकार का विकास हुआ है, वह अपने आप में ऐतिहासिक है। मंईयां सम्मान योजना, बिजली बिल माफी,कृषि बिल बिल माफी साथ-साथ विभिन्न प्रकार की जन उपयोगी व जनकल्याणकारी योजनाओं को काफी तेजी से धरातल पर उतारा गया है। इसी विकास की गाड़ी को निरंतर आगे बढ़ाने रखने के लिए पुनः दीपिका पांडे सिंह को ग्रामीण समर्थन देने के लिए तैयार हैं। ताकि इस बार फिर मंत्री का दायित्व मिल सके और ठाकुर गंगटी प्रखंड क्षेत्र के साथ-साथ महागामा विधानसभा के प्रत्येक गांव का चहुमुखी विकास हो सके।इस अवसर पर महागठबंधन दलों के विभिन्न मंच मोर्चा के दर्जनों कार्यकर्ता सैकड़ो किसान, मजदूर, महिला युवक,युवती आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें