Hindi Newsझारखंड न्यूज़गोड्डाPolice Intensifies Vehicle Checking Ahead of Assembly Elections in Mahagama

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अंतरराज्यीय चेकनाका पर चेकिंग अभियान तेज, संदिग्ध लोगों पर प्रशासन की नजर

महागामा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया है। चेकनाका पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और पुलिस, मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। बीडीओ और अंचलाधिकारी ने चेकनाका...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाFri, 25 Oct 2024 01:44 AM
share Share

महागामा, एक प्रतिनिधि। जिला प्रशासन के आदेश के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह रेस हो गई है। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हनवारा थाना क्षेत्र के चेकनाका सहित विभिन्न स्थानों पर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।साथ ही मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती के साथ चेकनाका पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है। बुधवार को देर रात महागामा बीडीओ एवं महागामा अंचलाधिकारी खगेन महतो ने थाना क्षेत्र स्थित अंतरराज्यीय चेकनाका का निरीक्षण किया इस दौरान हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार भी मौजूद थे। वही इस दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहनों की चेकिंग की गई। उन्होंने सड़क पर आने-जाने वाले दोपहिया व चार पहिया वाहनों की जांच की। चेकिंग के दौरान गाड़ी के डिक्की में रखे समान में नगद रुपये, हथियार,शराब,वाहनों के कागजातों आदि की जांच की गई। थाना प्रभारी राजन कुमार राम ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही साथ चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाई गई है। आने जाने वाले संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इस दौरान 10 हजार रुपये से अधिक नगद रुपये ले जाने पर पाबंदी है। चुनाव के मद्देनजर गाड़ियों में छुपाकर ले जाए जा रहे नगदी व शराब आदि की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार चुनाव की समाप्ति तक चलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें