अवैध कारोबार से जुड़े तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
महागामा में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ और शराब के खिलाफ छापेमारी की। शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर अवैध...
महागामा। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आए दिन लगातार पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है।जिसमें लगातार मादक पदार्थ एवं अवैध शराब के कारोबार से जुड़े अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही है।इसी कड़ी में शनिवार को महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस किया गया। जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्र शेखर आजाद ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी के निर्देशानुसार महागामा , हनवारा , बोआरीजोर थाना क्षेत्र में अवैध आग्नेयास्त्र मादक पदार्थ, शराब की तस्करी एवं कारोबार के विरुद्ध छापामारी किया गया। वहीं पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि महागामा थाना क्षेत्र के नयानगर मोड़ के पास कुछ व्यक्तियों के द्वारा अवैध आग्नेयास्त्र की खरीद विक्री की जा रही है। उक्त सूचना के आधार पर महागामा थाना अन्तर्गत नयानगर मोड़ के पास गठित टीम के द्वारा छापामारी कर त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध आग्नेयास्त्र एवं गोली के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया। वहीं हनवारा थाना अन्तर्गत मिल्की चौक के पास वाहन जाँच के दौरान एक टोटो से बहत्तर बोतल विभिन्न कम्पनियों का अलग-अलग मात्रा का अंग्रेजी शराब बरामद किया गया तथा एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।साथ ही बोआरीजोर थाना अन्तर्गत बाघमारा हटिया में पुलिस द्वारा छापामारी कर कुल सौ लीटर देशी महुआ शराब को जप्त किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम शौकत अली उर्फ शक्ति,पिता शेख मजरूल हक,दूसरा अभियुक्त अमन राज,पिता अजय साहू दोनों हनवारा के रहने वाला है। वहीं तीसरा अभियुक्त शिशुपाल, उम्र तकरीबन 30 वर्ष,पिता सुरेंद्र दास,बिहार राज्य के गोराडीह थाना क्षेत्र के बड़हड़ी का रहने वाला है।बरामद समान में देशी पिस्टल एक,मैगजीन दो,जिंदा कारतूस 7.65 एम एम का नौ,अंग्रेजी शराब 375 एम एल का बहत्तर बोतल,एक टोटो रिक्शा एवं अवैध महुआ शराब एक सौ लीटर।वही छापेमारी दल में महागामा प्रभाग के पुलिस निरीक्षक उपेंद्र कुमार महतो, महागामा थाना प्रभारी शिव दयाल सिंह, हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार राम, बोआरीजोर थाना प्रभारी विजय कुमार केरकेट्टा,पुलिस अवर निरीक्षक रोमा कुमारी,पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार पाल सहित तीनों थाना के सशस्त्र बल मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।