Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsPM Modi s Exam Discussion Broadcast Engages Students at Kendriya Vidyalaya

छात्रों ने देखा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण

जिला मुख्यालय के केंद्रीय विद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों ने उत्सुकता से कार्यक्रम को सुना, जिसमें पीएम ने 10वीं और 12वीं के छात्रों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाMon, 10 Feb 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
छात्रों ने देखा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण

जिला मुख्यालय स्थित केंद्रीय विद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा का सीधा प्रसारण देखा गया। सुबह 11:00 बजे यह कार्यक्रम शुरू हुआ। बच्चों में कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह था। प्रधानमंत्री द्वारा दिए जा रहे हैं एग्जाम से पहले के मंत्र को छात्र सुनना चाहते थे। प्रधानमंत्री ने देशभर के 10वीं और 12वीं के छात्रों के साथ परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से संवाद किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने छात्रों को परीक्षा में बेहतर करने के कई टिप्स दिए। जिम खुद पर चीज कैसे अप्लाई करें, डिप्रेशन से बचने के उपाय, फैलियर से बचने के उपाय के अलावा हैंडराइटिंग को बेहतर बनाना और परीक्षा से पहले तनाव मुक्त करने के बारे में बताया। विद्यालय में मौजूद बोर्ड व अन्य कक्षाओं के छात्रों ने कार्यक्रम को गंभीरता पूर्वक सुना। इस दौरान 100 से ज्यादा छात्र मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक और प्राचार्य भी मौजूद रहे। परीक्षा पे चर्चा के तहत पिछले कई दिनों से कार्यक्रम चल रहे हैं। जिसके अंतर्गत 23 जनवरी को जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसके अलावा पेंटिंग प्रतियोगिता आदि कई तरह के कार्यक्रम हुए। अंत में प्रधानमंत्री के संवाद को गोड्डा के छात्रों के साथ पूरे देश ने सुना।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें