Hindi Newsझारखंड न्यूज़गोड्डाPeaceful Elections in Godda Assembly with 69 45 Voter Turnout

गोडडा विधानसभा में 69.45 प्रतिशत हुआ मतदान

गोड्डा विधानसभा में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुए, जिसमें 69.45 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह 7 बजे से मतदान केंद्रों पर भीड़ देखने को मिली। प्रशासन ने सुचारू मतदान सुनिश्चित किया और पुलिस बल तैनात रहा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाThu, 21 Nov 2024 01:16 AM
share Share

गोड्डा। गोडडा विधानसभा में आज के चुनाव शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुए। सुबह 7:00 बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ लगने लगी थी। शिवपुर मंदिर के पीछे कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय बूथ सेंटर पर मतदाताओं की कतारें सुबह से ही दिखने लगीं।प्रशासन ने मतदाताओं को कतारबद्ध करने और सुचारू रूप से मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सक्रियता दिखाई। लाइन के बाहर मतदान की अनुमति नहीं दी गई, जिससे व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिली। पूरे मतदान के दौरान पुलिस और प्रशासन की टीमें तैनात रहीं, जिससे किसी प्रकार की असुविधा या अव्यवस्था नहीं हुई। इस बार के 2024 गोडडा विधानसभा में 69.45 प्रतिशत मतदान हुआ, वर्ष 2019 में 66.5 प्रतिशत मतदान हुआ था। 9 बजे तक 14.80 प्रतिशत 11 बजे तक 33.84 प्रतिशत 1 बजे तक 50.22 प्रतिशत 3 बजे तक 63.28 प्रतिशत 5 बजे तक 69.67 प्रतिशत मतदान हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें