ऑनलाइन प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
महागामा के डी ए वी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य संजीव कुमार श्रीवास्तव ने पर्यवेक्षकों को त्रिदिवसीय ऑनलाइन ट्रेनिंग दी। यह ट्रेनिंग सीबीएसई द्वारा आयोजित सर्वेक्षण के सफल संचालन के लिए थी। पहले दो दौर...
महागामा। महागामा ऊर्जानगर स्थित डी ए वी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य एवं परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण गोड्डा के डी एल सी, सी बी एस ई संजीव कुमार श्रीवास्तव के द्वारा सभी पर्यवेक्षकों को त्रिदिवसीय ऑनलाइन ट्रेनिंग दी गई।जिससे कि सी बी एस ई के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। इस कार्यक्रम की पहली दौर की बैठक बीते सोलह नवंबर को एवं दूसरे दौर की बैठक बाईस नवंबर को तथा तीसरे दौर की बैठक छब्बीस नवंबर को आयोजित की गई थी। डी एल सी एस के श्रीवास्तव ने सभी पर्यवेक्षकों को किए जाने वाले सर्वेक्षण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी।साथ ही उनका मार्गदर्शन करते हुए उनके प्रश्नों का उचित समाधान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।