भुगतान समय पर नहीं मिलने की वजह से छिड़काव का बहिष्कार कर आंदोलन करेंगे एमपीडब्ल्यू कर्मी
गोड्डा में एमपीडब्ल्यू कर्मचारी संघ की बैठक हुई, जिसमें श्रावणी मेला कार्य और कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान लंबित टीए डीए भुगतान पर चर्चा की गई। सदस्यों ने वर्ष 2025 में छिड़काव कार्यक्रम का बहिष्कार...

गोड्डा। स्थानीय गांधी मैदान में एमपीडब्ल्यू कर्मचारी संघ की बैठक मुकेश कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न मुद्दों को लेकर रखी गई। इसमें श्रावणी मेला कार्य 2016 से 2024 तक श्रद्धालुओं को चिकित्सा सेवा कार्य किया जा रहा है। लेकिन एमपीडब्ल्यू को टीए डीए का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। कोरोना वैक्सीनेशन के समय 3 माह तक लाभार्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अपने-अपने मोबाइल से किया गया। पर इस मद में कोई राशि एमपीडब्ल्यू को भुगतान नहीं किया गया। मलेरिया आउटब्रेक 2023-24 में सुंदर पहाड़ी और बोरिजोर प्रखंड में काम करने वाले एमपीडब्ल्यू को टीए डीए का भुगतान नहीं किया गया। वर्ष 2023- 24 में छिड़काव के दौरान आवंटित प्रखंड से अन्य प्रखंड या आवंटित एचएससी से अन्य एचएससी में प्रतिनियुक्त किए गए एमपीडब्ल्यू को टीए डीए भुगतान नहीं किया गया और 2023 में सक्रिय कालाजार खोज के लिए आवंटित प्रखंड में अन्य प्रखंड के प्रतिनयुक्ति एमपीडब्ल्यू को टीए डीए का भुगतान नहीं किया गया। 2023 में सक्रिय कालाजार खोज तो एमपीडब्ल्यू को प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वर्षों से लंबित बकाया भुगतान नहीं होने की स्थिति में वर्ष 2025 के मार्च माह में प्रस्तावित छिड़काव कार्यक्रम प्रथम चरण में बाध्य होकर हम सभी एमपीडब्ल्यू कर्मचारी छिड़काव कार्य का बहिष्कार करते हुए चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। जिसके कारण उत्पन्न वाले संपूर्ण स्थिति की जिम्मेदारी पदाधिकारी की होगी। बैठक में जय कृष्ण कुमार जिला सचिव, विजय मुर्मू कोषाध्यक्ष, मो अलाउद्दीन अध्यक्ष, संजय कुमार ठाकुर मीडिया प्रभारी, वसीम अकरम, मंटू, असलम रिजवी, अब्दुल हक, अरविंद कुमार, सुमित, राजीव, आशीष यादव, सोनू कुमार यादव, संजय, प्रेम रंजन, ऋषिकेश, रामानंद मरांडी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।