चुनाव में भाजपा जहर उगलने का काम कर रही है: हेमंत
महागामा में महागठबंधन द्वारा जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने महंगाई, बिजली बिल और स्कूल फीस की समस्याओं पर चर्चा की। सोरेन ने लोगों से आगामी चुनाव में...
महागामा। शनिवार को महागामा थाना क्षेत्र के करकरडीह में महागठबंधन के द्वारा विशाल जनसभा का आयोजन किया गया।जहां मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आगमन हुआ। मुख्यमंत्री का स्वागत मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह एवं गठबंधन के कार्यकताओं ने माला पहनाकर किया।हालांकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जनसभा में थोड़ी विलंब से पहुंचे।जिसके कारण उन्होंने जनसभा को ज्यादा समय नहीं दे पाए।मुख्यमंत्री को सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटी हुई थी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जनसभा में पहुंचकर सभी लोगों का अभिवादन किया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमलोगों के लिए त्यौहार जैसे ईद भी आता है, दिवाली भी आती है, छठ भी आता है, सोहराय भी आता है,जिसे हमलोग मनाते है। यह त्यौहार हर साल आने वाला त्यौहार है लेकिन चुनाव लोकतंत्र का त्यौहार पांच साल में एक बार आता है जो सभी जाति धर्म के लोगों को मनाना पड़ता है। इस चुनाव में यहा जहर उगल रहे हैं। बटोगे तो कटोगे यहा न कोई बटा है न टूटा है,न कोई कटा है। लेकिन इस चुनाव में भाजपा पुरी तरह से टूट गया यह पता चल रहा है। आज मुझे अच्छे तरीके से पता है कि हमारी जनता को किस चीज की आवश्यकता है। हम लोगों से ज्यादा कोई नहीं जानता। आज के दिन में लोग छोटी छोटी समस्याओं के लिए जैसे स्कूल का फीस,बिजली का बिल स्वास्थ्य का ईलाज करने को लेकर कर्जा लेते है। जिसके कारण जनता तंग तबाह जाती है बिजली का बिल और स्कूल का फीस भरते भरते।उन्होंने कहा कि आज बिजली का बिल समय पर जमा ना करो तो कोर्ट कचहरी हो जाता है।बच्चो का समय पर स्कूल का फीस समय पर जमा नहीं होने के कारण उन्हें स्कूल से निकाल दिया जाता है। आज गरीबों पर इतना बोझ है क्योंकि महंगाई आसमान छू रही है। गरीबों को इस कदर बढी महंगाई से बचाने का हमलोग हर संभव प्रयास कर रहे हैं। आपके इस बोझ को, आपके इस कर्ज को हमने राज्य में खत्म करने का काम किया है। इस राज्य के हर गरीब का बकाया बिजली बिल माफी कर दी गई है। राज्य की महिला समाज महिला शस्तिकरण के लिए हमने इस राज्य की महिलाओं को लगभग पचास लाख से अधिक महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा करने का निर्णय लिया और आज इस राज्य के हर महिलाओं के खाते में एक एक हजार रूपया देने का काम किया। कहा कि आपलोग अगर दीपिका पाण्डेय सिंह को यहां से विधायक बनाते है तो हम आपको वादा करते है पांच साल के अंदर एक एक लाख रुपया आपके खाता में पहूंचेगा सरकार की यह योजना चल रही है । आपको विश्वास दिला रहे हैं अभी इसका पहला असर दिसंबर में दिखेगा जो एक हजार है वो दो हजार पांच सौ रुपया हो जाएगा।साथ ही आपलोगों से अपील करता हूँ कि आगामी बीस नवंबर को दो नबर कांग्रेस का हाथ छाप पर बटन दबाकर दीपिका पाण्डेय सिंह को भारी मतों से जीत दर्ज कराए। कार्यक्रम में दीपिकां पांडे सिंह ने जनता से अर्शिवाद मांगा सबो हाथ उठा कर समर्थन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।