नयानगर हाट मैदान में कांग्रेस पार्टी ने की विशाल जनसभा
महागामा में कांग्रेस पार्टी द्वारा नयानगर हाट मैदान में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। इस सभा में राज्य सभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने भाजपा की नफरत की राजनीति की आलोचना की और झारखंड की जनता से...
महागामा। रविवार को महागामा थाना क्षेत्र के नयानगर हाट मैदान में कांग्रेस पार्टी के द्वारा एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से राज्य सभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी उपस्थित थे। वही मंच पर मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह,जिला अध्यक्ष दिनेश यादव,प्रखंड अध्यक्ष इरफान काजी,जिला परिषद सदस्य नगमा आरा एवं महागठबंधन के गणमान्य लोग मौजूद थे। वही इस जनसभा में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटी हुई थी। मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा मुख्य अतिथि इमरान प्रतापगढ़ी का माला एवं बुक्के देकर भव्य स्वागत किया गया। जनसभा को संबोधित करते हुए इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि यह चुनाव इससे आगे का चुनाव है।यह चुनाव इस बात का सबूत है कि आने वाले दिनों में दिल्ली की गद्दी पर तानाशाही को मानने वाले लोग बैठे है डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को बेचने के लिए। पूरे स्टेट में जाकर मैंने एक बात महसूस की है कि मंदिरों में भजन चल रहा है, मस्ज़िदों में दुआ चल रही है जिस तरफ नजर तुम उठाओ इंडिया की हवा चल रही है।भाजपा ने बड़ी कोशिशों की, बड़ी साजिशें की, इस चुनाव में नफरत की खेती करने की लेकिन यह झारखंड की सरजमीन है, यह बिरसा मुंडा की सरजमीन है इस सरजमीन पर मोहब्बत आगे बढ़ेगी नफरत कभी पनप नहीं सकती। कल जब मैं चुनाव प्रचार के लिए पलामू जा रहा था तो मीडिया ने पूछा आज सात जगहों पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी है इसपर आप क्या कहेंगे। मैंने कहा इससे अच्छा सर्वे कुछ हो ही नहीं सकता। यहां से भाजपा चुनाव हार रही है।भाजपा का काम है कि पहले अपने मुख्यमंत्रियों के नेताओं से नफरत का माहौल बनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन जो फेल हो जाते हैं तो सरकारी एजेंसियां उतार जाती हैं चुनाव लड़ने के लिए। लेकिन मुझे खुशी है इस बात की मैं झारखंड की अवाम से सलाम करता हूँ। आदिवासी समाज हो, दलित समाज हो, अल्पसंख्यक समाज हो, पिछड़े हो सबने एक स्वर में ये कहा है कि झारखंड इस बार तैयार है इस बात का बदला लेने के लिए । महागामा वालों याद करो आपके मुख्यमंत्री को आदिवासी के बेटे को, जिसका नाम हेमंत सोरेन है।भाजपा वाले इसे बर्दाश्त नहीं कर पाए और सरकार ने उस आदमी को जेल की सलाखों के पीछे डाला और कही महीनों से उसे जेल के अंदर रखा। लेकिन मैं सलाम करूँगा हेमंत सोरेन साहब को और झारखंड के आदिवासी समाज को कि आप वो लोग हैं जो यह कहते हैं कि दिल्ली में बैठा हुआ कोई तानाशाह हम को संचालित नहीं कर सकता है। हम झारखंड की असलता के लिए लड़ेंगे। और आखिर कार कोर्ट ने जमानत दी और जमानत देते हुए ये कहा। इनका तो कोई कसूर ही नहीं था। तो कोई आरोप ही सही से नहीं बनता, लेकिन फिर भी भाजपा ने महीनों जेल में रखा। सोचिए ये भाजपा वाले जब मुख्यमंत्रियों के साथ ऐसा व्यवहार करते है तो अगर ये सत्ता में आएंगे तो आम जनता के साथ कैसा व्यवहार करेंगे।यह भाजपा वाले नफरत की खेती यहां पर करना चाहते है महागामा वालों उसको कामयाब नहीं होने देना है। आपके यहाँ एक नेता जी रहते हैं।आपके सांसद उनके पास कोई ऐजेंडा नहीं है।गोड्डा सांसद के द्वारा एक पोस्ट किया गया था जिसमें उन्होंने आलिम कालीन मदरसे का जो भी लोग होगा उसे बर्खास्त कर दिया जायेगा। इस पर इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद मदरसा एक को लेकर के जो उनकी टिप्पणियां है उच्चतम न्यायालय की। देश का संविधान जो कहता है । आपके सांसद लगातार संविधान की अवहेलना करने का काम करते हैं। उनकी भाषा एक चुने हुए जन प्रतिनिधि की भाषा हो ही नहीं सकती। वो महिलाओं के खिलाफ़ इस तरह के टिप्पणी करते हैं। दीपिका के खिलाफ़ कई बार जिस तरह का ट्वीट किया है उन्होंने। उससे ज़ाहिर होता है ये चुना हुआ प्रतिनिधि देश के सम्मान का विश्वास नहीं करता।वही जनसभा को संबोधित करते हुए जनता से अपील करते हुए कहा कि दीपिका पाण्डेय सिंह को ज्यादा से ज्यादा वोट देकर इनकी जीत को सुनिश्चित करे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।