Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsManagement Committee Meeting at Sonarchak Primary School Focuses on Child Enrollment and Cultural Development

सोनारचक प्राथमिक विद्यालय में प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित

सोमवार को सोनारचक प्राथमिक विद्यालय में प्रबंधन समिति की बैठक हुई। सीआरपी राजेश मिश्रा ने 6 से 14 साल के बच्चों के नामांकन और साफ-सफाई पर जोर दिया। उन्होंने एमडीएम की निगरानी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाTue, 4 March 2025 04:02 AM
share Share
Follow Us on
सोनारचक प्राथमिक विद्यालय में प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित

पथरगामा। सोनारचक प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सीआरपी राजेश मिश्रा ने पोषक क्षेत्र के 6 से 14 साल तक के बच्चों के नामांकन और ठहराव को अनिवार्य बताया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में आने वाले बच्चों का साफ-सुथरा होना जरूरी है। राजेश मिश्रा ने कहा कि प्रबंधन समिति को मीनू के अनुसार एमडीएम की निगरानी करनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बच्चों को ठीक तरीके से भोजन मिल रहा है। इसके अलावा, उन्होंने सुझाव दिया कि प्रत्येक शनिवार को विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाना चाहिए ताकि बच्चों का मानसिक विकास हो सके।

उन्होंने प्रबंधन समिति के खाता संचालन को सही तरीके से करने पर भी जोर दिया और सभी सदस्यों को जानकारी देने की आवश्यकता को बताया। इसके साथ ही पुस्तकालय में बच्चों को मिलने वाले लाभ पर भी समिति को नजर रखने की बात कही।

राजेश मिश्रा ने यह भी कहा कि प्रत्येक महीने के अंतिम शनिवार को प्रबंधन समिति की बैठक अनिवार्य रूप से होनी चाहिए ताकि विद्यालय का संचालन सुचारु रूप से किया जा सके। मौके पर शिक्षिका रीना कुमारी, प्रबंधन समिति अध्यक्ष बसंत कुमार मांझी, सोनी देवी, ललिता देवी, खुशबू देवी, सोनू कुमार (वार्ड सदस्य) सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें