मंत्री दीपिका पांडेय ने चलाया जनसंपर्क अभियान
महागामा विधानसभा से महागठबंधन, कांग्रेस प्रत्याशी मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों और किसानों के हित में काम कर रही है। सिंचाई, सड़क निर्माण, और रोजगार...
महागामा, एक संवाददाता। महागामा के विभिन्न क्षेत्रों में महागामा विधानसभा से महागठबंधन, कांग्रेस प्रत्याशी सह विधायक, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने जनसंपर्क अभियान चलाया। मंत्री ने लोगों के साथ संवाद कर कहा कि महागठबंधन सरकार गरीबों और किसानों के हित में लगातार काम कर रही है। सरकार बनने पर इन प्रयासों को और मजबूती दी जाएगी। सिंचाई, सड़क निर्माण और रोजगार सृजन को प्राथमिकता दी जाएगी। बताया कि सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली, पानी और स्वास्थ्य सेवाओं में बड़े सुधार किए हैं। वहीं महागामा में 50 बेड का हॉस्पिटल बनकर तैयार हो गया है। साथ ही 300 बेड का अस्पताल निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार बनने के बाद मनरेगा के माध्यम से ग्रामीण रोजगार को बढ़ावा दिया जाएगा और अधिक युवाओं को रोजगार के मौके दिए जाएंगे। उन्होंने मइयां सम्मान योजना की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध है। योजना से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी। बताया कि दिसंबर से 18 वर्ष से युवती व 50 वर्ष तक की महिलाओं को पच्चीस सौ रुपए की राशि दी जाएगी। उन्होंने युवाओं के लिए रोजगार प्रशिक्षण और स्वरोजगार योजनाओं को बढ़ावा देने का आश्वासन दिया। बताया कि महागठबंधन सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में भी कई सुधार किए हैं और गरीब बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजनाओं को और मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार की योजनाओं का लक्ष्य हर तबके को लाभ पहुंचाना है, ताकि समाज में कोई भी व्यक्ति विकास की दौड़ से पीछे न रहे। छोटी सरभंगा काली मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान उन्होंने क्षेत्र में शांति, समृद्धि व उन्नति की प्रार्थना की। इसके बाद मेला कमेटी के सदस्यों से बातचीत कर उनके प्रयास की सराहना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।