Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsLegal Literacy Clubs Established in DAV Schools of Jharkhand

कुरीतियों पर लगाम लगाने में लिटरेसी क्लब की भूमिका अहम : पीडीजे

झारखंड विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर डीएवी ग्रुप के सभी स्कूलों में लीगल लिटरेसी क्लब की स्थापना की गई है। महागामा के उर्जानगर डीएवी पब्लिक स्कूल में लीगल एड क्लिनिक का उद्घाटन हाईकोर्ट के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाMon, 24 Feb 2025 04:15 AM
share Share
Follow Us on
कुरीतियों पर लगाम लगाने में लिटरेसी क्लब की भूमिका अहम : पीडीजे

गोड्डा। झारखंड विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर प्रदेश के डीएवी ग्रुप के सभी स्कूलों में लीगल लिटरेसी क्लब की स्थापना की गई है। इसी के मद्देनजर जिले के महागामा स्थित उर्जानगर डीएवी पब्लिक स्कूल में लीगल एड क्लिनिक की स्थापना की गई है। इस लीगल लिटरेसी क्लब का आनलाइन उद्घाटन हाईकोर्ट के न्यायाधीश एवं झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष सुजीत नारायण प्रसाद ने किया। तत्पश्चात प्रभारी प्रधान जिला जज सह प्रथम अपर न्यायाधीश कुमार पवन, एलएडसी राहुल कुमार , प्राचार्य संजीव कुमार श्रीवास्तव आदि ने दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर उद्धाटन किया। प्रभारी पीडीजे कुमार पवन ने कहा कि लीगल लिटरेशी क्लब से कुरीतियों पर लगाम लगेगी और बच्चों के माध्यम से समाज में जागरुकता आएगी।आम नागरिकों को भी कानूनी साक्षरता प्रदान करेगा, जिससे वे अपने अधिकारों और कर्तव्यों को भलीभांति समझ सकेंगे। प्राचार्य संजीव श्रीवास्तव ने इस पहल के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय इस क्लब के माध्यम से छात्रों एवं समाज को कानूनी जागरूकता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा। इसके पूर्व छात्राओं ने स्वागत गान गाकर सभी आगन्तुकों का स्वागत किया। वहीं क्लब से जुड़े सभी प्रतिभागियों व शिक्षकों ने झालसा से प्रशारित कार्यक्रम को देखा। विद्यालय की रूपल राज, प्रभात, प्रिंस, मेधांश एवं आदया ने भी विचार व्यक्त किए। मौके पर अधिकार मित्र सह पीएलवी नवीन कुमार झा, अविनाश कुमार सिंहा, धनंजय कुमार ,रोबिन यादव, शशि सुमन हांसदा, प्रमोद कुमार दास एवं रीतिका कुमारी , नवम कक्षा की छात्र-छात्राओं में मो. तोसिफ अंसारी, अनुपम राज, हर्षित मिलन, श्रेया सिंह, प्रीतम कुुमार, जिसन सादिक, रुद्र कश्यप, ज्योति कुमारी, आद्या श्री, मोना कुमारी, रिद्धिमा कुमारी, रुपल राज, अष्टम कक्षा की छात्र-छात्राओं में मेधांश, चिराग कुमार, हिमांशु कुमार, प्रिंस त कुमार, ईसीका राज एवं सुमित कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें