नेशनल कैरम चैंपियनशिप के लिए झारखंड की टीम घोषित, दो खिलाड़ी गोड्डा से
झारखंड टीम की घोषणा मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 23 से 26 सितंबर को आयोजित 49वीं जूनियर नेशनल कैरम चैंपियनशिप के लिए की गई है। रांची और जामताड़ा के खिलाड़ियों को जूनियर बॉयज और गर्ल्स ग्रुप में शामिल...
गोड्डा, प्रतिनिधि। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 23 से 26 सितंबर तक आयोजित "49वीं जुनियर नेशनल कैरम चैंपियनशिप" के लिए झारखंड टीम की घोषणा कर दी गई है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए कैरम के इंटरनेशनल अंपायर सह गोड्डा जिला सचिव सुरजीत झा ने बताया कि स्टेट कैरम एसोसिएशन ऑफ झारखंड के महासचिव मुकुल कुमार झा द्वारा जारी टीम लिस्ट के अनुसार जूनियर बॉयज ग्रुप में जहां रांची के करण कुमार सिंह एवं दिव्यांश राजपाल के अलावा जामताड़ा के मनोरंजन डे, शिवम मंडल, रितेश हेंब्रम एवं शुभदीप डे को शामिल किया गया है वहीं जूनियर गर्ल्स ग्रुप में गोड्डा की खुशी कुमारी एवं रिमझिम कुमारी अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई है। दूसरी तरफ यूथ बॉयज के लिए रांची के अंकित राज तथा जामताड़ा के प्रीतम मुर्मू को तथा यूथ गर्ल्स ग्रुप में जामताड़ा की मौसम कुमारी को टीम में शामिल किया गया है। टीम जामताड़ा के नेशनल कैरम अंपायर सूरज पासवान के नेतृत्व में 21 सितंबर को ग्वालियर के लिए रवाना होगी। टीम को स्टेट कैरम एसोसिएशन ऑफ झारखंड सह डिस्ट्रिक कैरम एसोसिएशन ऑफ गोड्डा की प्रेसिडेंट डॉ. प्रभारानी प्रसाद सहित एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों ने अपनी शुभकामनाएं दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।