Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsJharkhand Education Project Gadda District Heads Conference to Improve Education System

मुखिया सम्मेलन में शिक्षा के सुधार पर जोर

गोड्डा में झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत मुखिया सम्मेलन आयोजित किया गया। उपायुक्त जीशान कमर ने शिक्षा प्रणाली में सुधार के लिए मुखियाओं की अहम भूमिका पर चर्चा की। उन्होंने शिक्षकों और छात्रों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाTue, 4 March 2025 03:49 AM
share Share
Follow Us on
मुखिया सम्मेलन में शिक्षा के सुधार पर जोर

गोड्डा, प्रतिनिधि। झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत गोड्डा जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन का आयोजन आज नगर भवन, गोड्डा में किया गया। इस कार्यक्रम में उपायुक्त जीशान कमर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और शिक्षा प्रणाली में सुधार लाने के लिए मुखियाओं की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की। उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए मुखियाओं को अहम भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा, शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा। शिक्षकों की नियमित उपस्थिति, छात्रों की उपस्थिति और शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना होगा। यह तभी संभव है जब हम सभी अपने दायित्वों को गंभीरता से निभाएं। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा में सुधार से ही समाज में समृद्धि आएगी और यह क्षेत्र विकास की नई ऊंचाइयों को छू सकेगा। इसके लिए उन्होंने मुखियाओं से आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाएं और सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम करें। कार्यक्रम में एसडीएम वैद्यनाथ उरांव,जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिला टूडू, अपने विचार को साझा किया जबकि डीएसई के साथ मुखिया मुकेश यादव,कविता देवी,पुनिता देवी, दूर्गा हांसदा,समेत करीब 176 मुखिया व उनके प्रतिनिधि कार्यक्रम में मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें