महागामा में जांच में पाई गई बड़ी गड़बड़ी
गोड्डा में राज्य एवं जिला निरीक्षण टीम ने कई निजी अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। न्यू पारस नर्सिंग होम की स्थिति दयनीय पाई गई, जहां योग्य कर्मियों की कमी थी और जैविक कचरा मौजूद था। अन्य अस्पतालों में...
गोड्डा, प्रतिनिधि। गोड्डा में राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय निरीक्षण टीम के द्वारा विभिन्न निजी अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें बहुत खामियां पायी गई है। महगामा स्थित न्यू पारस नर्सिंग होम की स्थिति बहुत ही दयनीय थी। वहां किसी भी तरह के योग्य कर्मी नहीं पाए गए ,अस्पताल में बहुत सारे जैविक कचरा पायी गई तथा गर्भपात की दवाइयाँ पायी गई हैं। एलएनवी अस्पताल में भी खामिया मिले जिसे सुधार हेतु जरूरी दिशा निर्देश टीम के द्वारा दिया गया बीएमडब्लू की स्थिति अस्पताल में ठीक नहीं थी। मोना एक्स रे एंड लेबोरेटरी का पंजीकरण की स्थिति का पता नहीं चला तथा एक्स रे एईआरबी के नियमानुसार नहीं था तथा रेडिएशन हज़ार्ड्स के लिए किसी भी तरह का कदम उठाया नहीं गया था। सुषमा नर्सिंग होम की स्थिति बहुत ही दयनीय थी, अस्पताल किसी भी तरह से संचालन करने लायक़ नहीं था सभी तरफ़ गंदगी फैली थी तथा इलाज करने वाले चिकित्सक का भी कोई प्रमाण नहीं था, एनेस्थीसिया देने वाला चिकित्सक का कोई प्रमाण नहीं पाया अस्पताल को फटकार लगा गई। टीम ने बताया इसकी रिर्पोट सिविल सर्जन और राज्य को दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।