Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsIllegal Ultrasound Centers Operate Without License in Mahagama

बिना लाइसेंस चल रहे अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर प्रशासन की चुप्पी

महागामा में बिना लाइसेंस और योग्य डॉक्टरों के अल्ट्रासाउंड केंद्र खुलकर चल रहे हैं। ये केंद्र रोगियों से पैसे वसूलकर भ्रामक रिपोर्टें दे रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। स्थानीय लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाSun, 1 Dec 2024 01:31 AM
share Share
Follow Us on

महागामा। बोआरीजोर प्रखंड मुख्यालय और आसपास के इलाकों में बिना लाइसेंस और बिना योग्य डॉक्टरों के अल्ट्रासाउंड जैसे कार्य खुलेआम संचालित हो रहे हैं। ऐसे अवैध केंद्र रोगियों से मोटी रकम वसूलकर उन्हें भ्रामक रिपोर्टें थमा रहे हैं, जिससे न केवल उनका स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है, बल्कि उनकी समस्याएं और बढ़ रही हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन इस गंभीर मुद्दे पर जानबूझकर चुप्पी साधे हुए हैं। ऐसे केंद्रों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं होने से लोगों की जान जोखिम में है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस प्रकार की गतिविधियां न केवल कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि मरीजों के लिए जानलेवा साबित हो सकती हैं। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से अपील की है कि वे इन अवैध गतिविधियों पर तुरंत रोक लगाएं और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाएं। ताकि सिर्फ पैसे कमाने की लालच में रोगियों का जान जोखिम में डालने वाले जेल के सलाखों में भेजा जा सके, फिर दूसरा कोई गलत इस तरह का कार्य करने से पहले 100 सोचने को मजबूर हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें