चिचोहरी गांव में हो रहे भागवत कथा में पहुंची ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह
महागामा के चिचोहरी गांव में श्री श्री 108 श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तहत कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में 351 कन्याएं शामिल हुईं। यात्रा सुंदर नदी तक पहुंची, जहां कलश की स्थापना हुई।...

महागामा। महागामा प्रखंड प्रखंड क्षेत्र के चिचोहरी गांव में श्री श्री108 श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गई। जिस कलश शोभा यात्रा में 351 कन्याएं शामिल हुई। कलश शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ चिचोहरी से आरंभ होकर सुन्दरमोड़ एवं दाढ़ीघात होते हुए सुंदर नदी पहुंची जहां कलश शोभा यात्रा में शामिल कन्याओं ने कलश में जल भर कर कथा स्थल पहुंची। जहां वैदिक मंत्रोचार के साथ कलश की स्थापना की गई। कलश स्थापना के साथ ही श्रीमद्भागवत कथा प्रारंभ हो गया। वहीं भागवत कथा से पहले ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह कथा स्थल पहुंच कर कलश शोभा यात्रा का उदघाटन किया। वहीं इस दौरान कथावाचक ने मंत्री दीपिका पांडेय सिंह को पट्टा पहनाकर स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि महागामा के धर्मो डीह पंचायत स्थित चिचोहरी में आयोजित श्री श्री 108 भागवत कथा सह कलश शोभा यात्रा के उद्घाटन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। समाज में धर्म, प्रेम और सद्भावना की ज्योति प्रज्वलित रहे, सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे यही मंगलकामना किया।इसके पूर्व कलश शोभायात्रा में शामिल कन्याएं एवं दर्जनों श्रद्धालुओं ने जय श्री राम, राधे-राधे के जय कारे लगाते हुए चल रहे थे। शोभा यात्रा में शामिल कन्याओं के लिए जगह जगह नवयुवकों के द्वारा शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई थी। श्रीमद् भागवत कथावाचक अयोध्या प्रमोद वन से पधारे धनंजय वैष्णव सुबह और शाम कथा को सुनाएंगे। इसके लिए कथा स्थल पर भव्य पंडाल का निमार्ण कराया गया है। जहां एक साथ हजारों की संख्या श्रद्धालु बैठकर कथा का सुन सकेंगे।वहीं भागवत कथा के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण कमिटी के लोगों द्वारा किया जाएगा। कथा का आयोजन रविवार से लगातार सुबह शाम 7 दिन तक चलेगा। भागवत कथा कराने में,डेजी देवी (मुखिया,ग्राम पंचायत धर्मोडीह) शशि यादव (मुखिया प्रतिनिधि,ग्राम पंचायत धर्माेडीह), अंकेश कुमार (सामाजिक कार्यकर्ता)
श्रवण कुमार, रत्नेश्वर यादव,अवधेश यादव, इंद्रदेव यादव, अनमोल यादव एवं समस्त चिचोहरी समस्त ग्रामवासियों का सहयोग है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।