Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsGrand Kalash Yatra and Bhagwat Katha Celebrated at Teteriya Shiv Temple

राधाकृष्ण और पार्वती माता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश यात्रा

गुरूवार को ठाकुरगंगटी प्रखंड के तेतरिया शिव मंदिर में पार्वती और राधा कृष्ण की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। 501 कन्याओं ने भाग लिया और पूरे क्षेत्र में भक्तिमय...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाFri, 28 Feb 2025 12:15 AM
share Share
Follow Us on
राधाकृष्ण और पार्वती माता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश यात्रा

ठाकुरगंगटी । गुरूवार को ठाकुरगंगटी प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र तेतरिया शिव मंदिर में पार्वती और राधा कृष्ण की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं श्री श्री 108 श्रीमद् भागवत कथा को लेकर गाजे बाजे के साथ निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा।जहां जल भरी का कार्य मंदिर प्रांगण स्थित पानी टंकी से किया गया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार महाकुंभ संगम से लाया गया जल को टंकी के पानी में मिलाया गया ।जिसके बाद पुरोहित के मौजूदगी में विधिवत तरीके से जलभरी कर कलश शोभा यात्रा तेतरिया से निकलते हुए बढ़ैयाचक,कजरैल, पीताम्बर कित्ता, वैलवा,गंझण्डा गांव भ्रमण करते हुए वापस शिवा मंदिर प्रांगण स्थित कथा स्थल पर कलश को स्थापित किया गया।इस दौरान पूरे कलश यात्रा में जय जय राम जय श्री राम ,हर हर महादेव का नारा गूंजता रहा।वही रात पर सवार कथा वाचिका साधवी साक्षी जी के साथ राधा, कृष्ण,पार्वती महादेव के रूप में बच्चे एवं बच्चों के द्वारा झांकी भी प्रस्तुत किया गया था । जिसे देख क्षेत्र के लोग उत्साह से झूठ उठे और पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में तब्दील हो गया ।कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के बीच खुशियों का माहौल व्याप्त था ।ज्ञात हो कि इस कलश शोभायात्रा में 501 कुमारी कन्याओं व महिलाओं ने भाग लिया।वही जगह जगह पर कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को शरबत पानी की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही थी।गांव में कलश यात्रा व भागवत कथा के आयोजन को लेकर पूरा गांव भक्तिमय माहौल में डूबा हुआ है ।वही कमेटी के सक्रिय सदस्य पवी कुमार मंडल ने बताया कि वृंदावन से पधारे कथा वाचिका साध्वी साक्षी जी के द्वारा साथ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा वाचन की जाएगी ।कथा संध्या 7:00 बजे रात्रि 11:00 बजे तक होगी ।इस मौके पर ठाकुरगंगटी प्रखंड के उत्तरी क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य निरंजन पोद्दार, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रुपेश कुमार के साथ कमेटी के सदस्यों ने माता पार्वती एवं राधा कृष्ण मंदिर का मुख्य गेट में फीता काटकर मंदिर का उद्घाटन किया ।इस दौरान कमेटी के सदस्य पवी कुमार मंडल ,शंकर मंडल, पप्पू जायसवाल, दामोदर मंडल, शशि जायसवाल, कैलाश राय, राजेश राय ,राजीव शर्मा, पवन राय, वासुदेव राय ,नेपाली राम, शंकर मंडल, प्रियवत राय,अरविंद सिंह के साथ समस्त ग्रामीण उपस्थित थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें