ग्रामीण इलाके के मतदाताओं में दिखा ज्यादा उत्साह
गोड्डा में 2024 विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ। ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं का उत्साह अधिक देखा गया। हर मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था और...
गोड्डा। गोड्डा में शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा चुनाव 2024 संपन्न हुआ चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित समय सुबह 7:00 से शाम 5:00 तक मतदान केदो पर मतदान हुआ। सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लाइन लगनी शुरू हो गई। शहर से लेकर गांव तक लोग अपने पसंदीदा उम्मीदवार को मतदान करने के लिए उत्साहित दिखे। शहरी क्षेत्र से ज्यादा उत्साह ग्रामीण क्षेत्रों में देखा गया। सुरक्षा के पुख5 व्यवस्था किए गए थे। हर पोलिंग बूथ पर पोलिंग पार्टी, आब्जर्वर के अलावा सुरक्षा बल के जवान तैनात दिखे। कड़ी निगरानी और जांच के बाद मतदाताओं को मतदान केंद्र में प्रवेश करने दिया गया। मतदाताओं की सुविधाओं के लिए हर मतदान केंद्र पर शौचालय और पेयजल की व्यवस्था के साथ दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था देखी गई। इस दौरान सड़के वीरान रही। लेकिन मतदान केंद्रों के आसपास लोगों का दिन भर जमावड़ा लगा रहा। पहली बार मतदान करने वाले वोटरों में भी खासा उत्साह देखा गया। बढ़-चढ़कर मतदान तो किया ही साथ में सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी भी खींची और अपने सोशल प्लेटफार्म के अकाउंट पर तस्वीर भी साझा की। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने पहले मतदान किया उसके बाद खेती-बाड़ी के काम में लगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।