Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsGadhwa Defeats Dhanbad in Thrilling Under-23 Cricket Tournament

गढ़वा ने धनबाद को रोमांचक मुकाबले में हराया

झारखंड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 23 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में गढ़वा ने धनबाद को एक विकेट से हराया। धनबाद ने 161 रन बनाकर ऑल आउट हो गया। गढ़वा ने 162 रन बनाकर मैच जीता। आयुष गर्ग को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाSun, 23 Feb 2025 03:41 AM
share Share
Follow Us on
गढ़वा ने धनबाद को रोमांचक मुकाबले में हराया

गोड्डा। झारखंड राज्य क्रिकेट संघ की ओर से स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित अंडर 23 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में गढ़वा ने धनबाद को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए धनबाद की टीम 35 ओवर 5 गेंद में 161 रन पर ऑल आउट हो गई। आदित्य सिंह ने 55 रन एवं राजा कुमार ने 35 रन की पारी खेली। आयुष गर्ग ने चार व रंजन कुमार ने तीन विकेट झटके। जवाब में गढ़वा की टीम ने सिर्फ एक विकेट शेष रहते 162 रन बनाकर मैच जीत लिया। मुजाहिद खान ने 39 रन बनाया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आयुष गर्ग को मिला। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार ने आयुष गर्ग को ट्रॉफी एवं 5000 की नकद राशि सौंपी। उन्होंने कहा कि उक्त टूर्नामेंट खिलाड़ियों के लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म है। मौके पर टीआरडीओ काजल दास, अंपायर इफ्तेखार शेख, अमित हाजरा एवं स्कोरर के रूप में दीपक कुमार, क्रिकेट संघ के संयोजक संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष सनोज कुमार, मोहम्मद किरमान अंसारी, अमित सिंह, राजीव भंडारी, मुकेश मंडल, अवधेश कुमार, विजय कुमार, प्रभु, अंजन, राहुल, कन्हैया, संजीव आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें