निःशुल्क कोचिंग को ले सेमिनार का आयोजन
पथरगामा के एसबीएसएसपीएस जे डिग्री महाविद्यालय में शुभ्रा रंजन आईएएस कोचिंग दिल्ली द्वारा निशुल्क जेपीएससी कोचिंग के लिए सेमिनार आयोजित किया गया। छात्रों को नामांकन प्रक्रिया और कोचिंग के नियमों की...
पथरगामा, संवाद सूत्र। एसबीएसएसपीएस जे डिग्री महाविद्यालय पथरगामा में शुभ्रा रंजन आईएएस कोचिंग दिल्ली जिसे झारखंड सरकार ने जिला स्तर पर निशुल्क प्रतियोगिता परीक्षा कोचिंग हेतु चयन किया है के द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गयाl कार्यक्रम में साकेत सौरव ने छात्रों को निशुल्क जेपीएससी कोचिंग का नामांकन प्रक्रिया एवं कोचिंग के विविध कानून के बारे में बताया l वही सेंटर प्रबंधक श्याम त्रिपाठी ने संस्थान एवं पढ़ाई के बारे में विस्तार से बताया l नामांकन में दशम पास मार्कशीट एवं डिग्री में सेमेस्टर पास मार्कशीट के साथ आधार कार्ड लगेगाl कोचिंग क्लास 2 सितंबर से प्रारंभ होगा l पंजीयन 10 सितंबर तक होगा l कार्यक्रम में शुभ्रा रंजन संस्थान के रोहित रंजन, धीरज कुमार एवं सुमित कुमार विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित थेl वहीं महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो बसंत नारायण प्रो प्रमोद मेहता एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो सचिदानंद सिंह, प्रो निरंजन कुमार एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे l प्रभारी प्राचार्य बसंत नारायण ने संस्थान को अlस्वस्थ किया कि अधिक से अधिक विद्यार्थी को कोचिंग में नामांकन हेतु प्रोत्साहित करेंगे तथा उन्हें यातायात सुविधा उपलब्ध करने पर भी विचार करेंगेl ताकि महाविद्यालय में पढ़ने वाले अधिक से अधिक छात्रों का कोचिंग में नामांकन करा सके और इसका लाभ उठा सकेl कोचिंग पुराना समाहरणालय डीसी ऑफिस बस स्टैंड के सामने गोड्डा l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।