Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsFair and Transparent Literacy and Interview Exams Held for Madarsa Teachers in Mahagama

महागामा में मदरसा तवलिगया दारुल कुरान परसा के शिक्षकों की परीक्षा संपन्न

महागामा के जय नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय केंद्र में मदरसा तवलिगया दारुल कुरान परसा के शिक्षकों के लिए साक्षरता और इंटरव्यू परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा का संचालन मनोज पूर्वे और मोहम्मद खालिद...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाTue, 4 March 2025 03:53 AM
share Share
Follow Us on
महागामा में मदरसा तवलिगया दारुल कुरान परसा के शिक्षकों की परीक्षा संपन्न

महागामा। बीते रविवार को महागामा स्थित जय नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय केंद्र में मदरसा तवलिगया दारुल कुरान परसा के विभिन्न विषयों के शिक्षकों के लिए साक्षरता और इंटरव्यू परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा का संचालन दंडाधिकारी मनोज पूर्वे और केंद्र अधीक्षक मोहम्मद खालिद तमीज के नेतृत्व में किया गया।परीक्षा को पूरी तरह कदाचार मुक्त बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में आयोजन किया गया।सभी परीक्षार्थियों को निष्पक्ष और पारदर्शी माहौल में परीक्षा देने का अवसर मिला।परीक्षा में विभिन्न विषयों के लिए कुल परीक्षार्थियों की संख्या और उपस्थिति इस प्रकार रही जिसमें अलीम विषय के कुल सात परीक्षार्थी, जिनमें से पांच उपस्थित और दोअनुपस्थित रहे।वहीं हाफिज विषय के कुल पांच परीक्षार्थी, जिनमें से चार उपस्थित और एक अनुपस्थित रहा।वहीं मौलवी विषय के लिए कुल पांच परीक्षार्थी उपस्थित रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें