Hindi Newsझारखंड न्यूज़गोड्डाExcitement in Podaiyahaat as Voter Turnout Reaches 69 37 in Assembly Elections

पौडैयाहाट में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न

पोड़ैयाहाट में चुनाव को लेकर ग्रामीणों में जोश देखने को मिला। सुबह 7 बजे से मतदाता कतार में लगना शुरू हो गए। शाम 5 बजे तक लगभग 69.37% मतदान हुआ। युवा और महिला मतदाताओं की भीड़ देखने को मिली। मतदान...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाThu, 21 Nov 2024 01:36 AM
share Share

पोड़ैयाहाट। चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोग काफी उत्साहित दिखे । सभी मतदान केन्द्रों पर 7 बजे पूर्व मतदाताओं की कतारे लगनी शुरू हो गई। 7 बजते ही मतदाताओं ने अपना-अपना मत का प्रयोग करना शुरू कर दिया। पोडै़याहाट प्रखंड में शाम 5 बजे तक तकरीबन 65% मतदान हो चुका था सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार विभिन्न बुथों पर देखने को मिला जो तकरीबन 1 तक बरकरार रहा 1 बजे के बाद मतदाताओं की संख्या धीरे-धीरे घटने लगी।तीन बजे बाद कुछ बुथों पर सन्नाटा पसर गया। इक्का दुक्का मतदाता मतदान केंद्र पहुंचे थे और मतदान करते थे।महिला मतदाताओं की भीड़ काफी लंबी थी। युवा मतदाताओं में दिखा काफी जोश इस बार विधानसभा चुनाव में युवाओं में विशेष लहर देखी गई युवा मतदाताओं ने खुलकर मतदान किया और केंद्र के बाहर आते ही निशान दिखाकर खुशी जाहिर की। मध्य विद्यालय बालक पोडै़याहाट विद्यालय को मध्य विद्यालय कन्या को आदर्श महिला मतदान केंद्र बनाया गया था।मतदान केदो को अच्छी तरह से सुसज्जित किया गया थाऔर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था।जहां युवा मतदाताओं ने मतदान कर सेल्फी लिया। आज 9 बजे तक 15.09 प्रतिशत 11 बजे तक 33.84 प्रतिशत 1 बजे तक 50.74 प्रतिशत 3 बजे तक 63.77 प्रतिशत 5बजे तक 69.37 प्रतिशत मतदान हुआ। 2019 को पौडैयाहाट का मतदान प्रतिशत 68.76 था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें