Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsDistrict-Level Farmers Fair and Agricultural Exhibition Held in Godda

जिला स्तरीय कृषि मेला सह कृषि प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

गोड्डा के बढ़ौना में दो दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला और कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में किसानों को खेती की नई तकनीकों और योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। जिला कृषि पदाधिकारी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाSat, 1 March 2025 04:27 AM
share Share
Follow Us on
जिला स्तरीय कृषि मेला सह कृषि प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

गोड्डा, संवाद सूत्र। गोड्डा सदर प्रखंड के चकेश्वरी रोड स्थित बढ़ौना के कृषि कार्यालय परिसर में दो दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कृषि प्रदर्शनी में किसानों को बेहतर तरीके से खेती करने की जानकारी दी गई । इस कार्यक्रम की शुरुआत जिला कृषि पदाधिकारी मुकेश कुमार सहित केवीके के वैज्ञानिक डा रविशंकर सहित उद्यान, पशुपालन, जिला गव्य आदि के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की । दो दिवसीय इस कृषि मेले व प्रदर्शनी को संबोधित करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी ने सभी किसानों को किसान समृद्धि योजना के बारे में बताया कि यह एक महत्वाकांक्षी योजना हैं जिसमें किसानो को इसका लाभ लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि सोलर आधारित वाटर मोटर आदि उपलब्ध हैं किसान प्रज्ञा केंद्र में आवेदन देकर इसका लाभ उठा सकते हैं । इसके अलावा विभिन्न विभागों के पदाधिकारी ने भी आए हुए किसानों को सरकार के ओर से चालित योजनाओं के बारे में बताया । पदाधिकारी ने बताया कि वे कैसे कम पानी में अधिक फसलोंत्पादन कर सकते हैं। सरकार के ओर से मुख्यमंत्री खुशहाली योजना के तहत महिला समूहों को मिलने वाले ट्रैक्टर और अन्य समाग्री लेने के बारे में भी जानकारी दी । यह कृषि मेला व प्रदर्शनी दो दिवसीय है जिसमें कृषकों द्वारा उत्पादित फसल; सब्जी, फल एवं फूल की प्रदर्शनी लगाई गई है, उत्कृष्ट उत्पाद को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा । मेला में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल के माध्यम से 'विभागीय योजनाओं की आनंकारी का प्रचार-प्रसार तथा तकनीकी पुस्तिका एवं लिफ्लेट आदि का वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला के सभी प्रखण्डों के प्रगतिशील कृषक, प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक, प्रखाठ कृषि पदाधिकारी, कृषक मित्र आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें