कड़ी सुरक्षा के बीच हुई मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच हुई मतगणना कड़ी सुरक्षा की बीच हुई मतगणना
गोड्डा में सिकटिया पॉलिटेक्निक कॉलेज के मतगणना केंद्र पर सुबह 5 बजे से मतगणना कर्मियों का प्रवेश शुरू हुआ। 8 बजे से काउंटिंग शुरू हुई और रुझान 9 बजे से आने लगे। भाजपा के अशोक भगत पहले लीड में थे,...
गोड्डा। सिकटिया पॉलिटेकनिक कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र में सुबह 5 बजे से ही मतगणना कर्मियों का प्रवेश शुरू हो गया था। तीनों विधानसभा की काउंटिंग 8 बजे शुरू हुई और 9 बजे से रुझान आने शुरू हो गए। कड़ी सुरक्षा के बीच लोगों को मतगणना केंद्र के अंदर प्रवेश करवाया गया। तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। अनाधिकृत लोगों को मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे तक आने की अनुमति नहीं थी। कड़ी चेकिंग के बाद ही लोग अंदर प्रवेश कर रहे थे। जैसे-जैसे दिन बढ़ता गया और रुझान आते गए। समर्थकों का जमावड़ा मतगणना केंद्र के बाहर लगना लगा शुरू हो गया। गोड्डा विधानसभा से संजय प्रसाद यादव फर्स्ट राउंड से ही लीड बनाए हुए थे और पोड़ैयाहाट से प्रदीप यादव लीड बनाए हुए थे। इधर दीपिका पांडे सिंह महागामा से शुरुआती रुझान में पीछे रही थी। 10 राउंड तक भाजपा के अशोक भगत लीड कर रहे थे। लेकिन 11वीं राउंड से दीपिका पांडे की बढ़त शुरू हुई और यह बरकरार आखिरी राउंड तक रही । जब तीनों क्षेत्र में महागठबंधन के प्रत्याशियों की बढ़त सामने आ गई तो समर्थकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। काफी संख्या में समर्थक पॉलिटेक्निक कॉलेज मतगणना केंद्र के बाहर इकट्ठा हो गए। सुरक्षा बल और जिला पुलिस पदाधिकारी ने मोर्चा संभाला और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना कर्मियों को केंद्र के अंदर प्रवेश और बाहर निकल गया। देर शाम तक मतगणना की प्रक्रिया चलती रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।