कोल इंडिया लिमिटेड का स्थापना दिवस मना
ललमटिया में ईसीएल की राजमहल परियोजना में कोल इंडिया का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। क्षेत्रीय महाप्रबंधक एएन नायक ने ध्वज फहराया और अध्यक्ष समीरन दत्ता का शुभकामना संदेश पढ़ा गया। इस अवसर पर शहीद...
ललमटिया। ईसीएल की राजमहल परियोजना के एरिया कार्यालय और ओसीपी कार्यालय में शुक्रवार को कोल इंडिया का स्थापना दिवस मनाया गया। मौके पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक एएन नायक ने एरिया कार्यालय के प्रांगण में कोल इंडिया का ध्वज फहराया। मौकेपर राजमहल परियोजना के अधिकारी और कर्मचारियों के बीच अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक समीरन दत्ता की ओर से प्रेषित शुभकामना संदेश को पढ़कर सुनाया गया। महाप्रबंधक एएन नायक ने कहा कि कोल इंडिया लिमिटेड अपने स्थापना कल से ही राष्ट्र की ऊर्जा आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए तत्पर है और इसमें ईसीएल का बहुत बड़ा योगदान रहा है। वहीं कोल्ड इंडिया स्थापना दिवस को लेकर राजमहल परियोजना के ओसीपी कार्यालय के प्रांगण में जीएम ऑपरेशन सतीश मुरारी मुरारी ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किया और कोल इंडिया का झंडोत्तोलन कर सीएमडी के संदेश को पढ़कर सुनाया। मौके पर डीके वर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर ओपी चौधरी, मुकेश झा, इंद्रजीत शर्मा, क्षेत्रीय कार्य प्रबंधक संदेश एस वडाडे, वाल्मिकी यादव, नवनीत कुमार चौधरी, प्रवीण पंडित, शैलेंद्र, मनोज के अलावा यूनियन प्रतिनिधि रामजी साह व राजमहल परियोजना के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।