हर्षोल्लास के साथ मनाया गया छठ पर्व
बसंतराय प्रखंड में छठ पर्व धूमधाम से मनाया गया। हजारों श्रद्धालु बसंतराय तालाब, लक्ष्मीपुर घाट और गेरुआ नदी घाट पर एकत्र होकर उगते और डूबते भगवान भाष्कर को अर्घ्य देकर पूजा की। यह घाट बिहार और झारखंड...
बसंतराय। बसंतराय प्रखंड क्षेत्र में छठ पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बसंतराय तालाब। लक्ष्मीपुर घाट महेशपुर में समुद्राबांध घाट। तथा सिमावर्ती में पडने वाले गेरुआ नदी घाट। कोरीयाना राहा बादै महेशटीकरी पचुआकित्ता सनौर लोचनी घाट। में हजारों हजार की संख्या में छठ व्रतियों उपस्थित होकर डूबते हुए और उगते हुए भगवान भाष्कर को अर्घ्य देकर पुजा अर्चना किया। सनौर छठ घाट सीमावर्ती होने के वजह से बिहार और झारखंड दोनों राज्यों के श्रद्धालु यहां उपस्थित होते हैं, गेरुआ नदी के पश्चिम दिशा में बिहार के बांका जिला के धोरैया प्रखण्ड अवस्थित हैं जहां के दर्जनों गॉंवों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस पर्व को मनाने के इस घाट में उपस्थित होते हैं ठीक उसी प्रकार पूर्व की दिशा में झारखंड राज्य के गोड्डा जिला के बसंतराय प्रखण्ड अवस्थित है,जिसके कारण बसंतराय प्रखण्ड के भी दर्जनों गॉंवों से व्रती उपस्थित होकर आस्था के महापर्व को मनाते हैं। उगते सूर्य को अर्घय अर्पित करते हुवे हजारों संख्या में श्रद्धालु नजर आए वहीं पर । मौके पर बसंतराय पुलिस प्रशासन मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।