Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsChaiti Durga Immersion Procession in Godda Police Implement Traffic Changes

आज निकलेगी विशाल शोभा यात्रा, शहर में वाहनों का प्रवेश वर्जित

गोड्डा में मां चैती दुर्गा की विसर्जन शोभायात्रा में आसपास के गांवों के लोग शामिल हुए। पुलिस ने सुरक्षा के लिए बड़ी गाड़ियों का प्रवेश शहर में वर्जित कर दिया है। शोभा यात्रा के दौरान ट्रैफिक में बदलाव...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाSun, 6 April 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
आज निकलेगी विशाल शोभा यात्रा, शहर में वाहनों का प्रवेश वर्जित

गोड्डा, एक प्रतिनिधि। मां चैती दुर्गा की विसर्जन शोभायात्रा में आसपास के तमाम गांव के लोग शिरकत करते हैं। एक दर्जन से ज्यादा अखाड़ा समितियां अखाड़ा प्रस्तुत करती हैं। शांति व्यवस्था के लिए पुलिस ने विसर्जन के दिन बड़ी गाड़ियों का प्रवेश गोड्डा शहर में वर्जित कर दिया है। पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी दिनेश महली ने बताया कि शहर में सोमवार को निकलने वाली शोभा यात्रा को लेकर ट्रैफिक में बदलाव किया गया है। 8 अप्रेल को दोपहर 2 बजे से रात 11 बजे तक यह व्यवस्था प्रभावी रहेगी। इसके तहत महागामा की ओर से आने वाली बड़ी गाड़ी को रौतारा चौक पर ही रोका जाएगा। जबकि छोटी गाड़ी को रूट डायवर्ट करके निकाला जाएगा। भागलपुर की ओर से आने वाली बड़ी वाहन को गोढ़ी चौक पर रोका जाएगा और छोटी गाड़ी को बायपास रूट से निकाला जाएगा। हंसडीहा की ओर से आने वाली बड़ी वाहन को सरकंडा चौक पर ही रोक दिया जाएगा। छोटी वाहन को गंगटा बाईपास होकर निकाला जाएगा जबकि पाकुड़ की ओर से आने वाली बड़ी वाहन को सरकंडा चौक के पहले ही रोक दिया जाएगा छोटी गाड़ी को रूट डाइवर्ट करके निकाला जाएगा। इन सभी चौक पर पुलिस बल की तैनाती ट्रैफिक को संभालने में रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें