धूमधाम से मनाया खाटू श्याम जन्मोत्सव
श्री श्याम सेवा समिति ने स्थानीय अग्रसेन भवन में राजस्थानी समाज ने खाटू श्याम जन्मोत्सव रात्रि जागरण कर मनाया। रात भर भजनों की अमृत वर्षा में भक्त गोते लगाते...
श्री श्याम सेवा समिति ने स्थानीय अग्रसेन भवन में राजस्थानी समाज ने खाटू श्याम जन्मोत्सव रात्रि जागरण कर मनाया। रात भर भजनों की अमृत वर्षा में भक्त गोते लगाते रहे। गायक अभिजीत कोहर, शीतल चांडक, विनय शर्मा ने एक से एक भजनांे की प्रस्तुति देकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं एससीआई ग्रुप कोलकाता से आई झांकी की अनूठी श्रृंखला प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम के अध्यक्ष शिव कुमार गाडिया ने सभी कलाकारों सम्मानित किया। श्याम ज्योति मायूम के निवर्तमान अध्यक्ष श्रवण अग्रवाल ने जलाई। वहीं पूजा अर्चना पंडित राज कुमार शर्मा ने करवाई। प्रितम गाडिया ने बताया की राजस्थान स्थित खाटू मे श्री श्याम का भव्य मंदिर है, महाभारत काल मे भीम पोत्र बर्बरीक से शीश का दान लेकर कृष्ण ने अपना नाम दिया था। मातृत्व भक्त होने के कारण बर्बरीक ने माता की आज्ञा मानकर सदैव हारे हुए पक्ष का ही साथ देने का संकल्प लिया और एक नाम हारे का सहारा भी कहा जाता है। कार्यक्रम को सफल बनाने मे समाज के वरिष्ठ सदस्यों में एन एल अग्रवाल, मुरारीलाल अग्र्रवाल, शिवकुमार गाडिया, ओमप्रकाश बजाज, विष्णु अग्रवाल, बद्री बजाज, प्रदीप बजाज, राजाराम टेकड़ीवाल, पवन बजाज, बिजय बजाज, बंटी गाडिया, पप्पू गाडिया, गणेश अग्रवाल, प्रीतम गाडिया, केशव अग्रवाल, दिलीप कुमार, कुन्दन परशुरामका, बिजय परशुरामका, राधिका राय, गौतम कुमार समेत समाज के सभी लोगो का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।